हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है। 1 जून 2025 से 30 जून 2025 तक सभी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां रहेंगी। इस दौरान सभी विद्यालय बंद रहेंगे।

निदेशालय द्वारा 19 मई 2025 को जारी पत्र के अनुसार, 1 जुलाई 2025, सोमवार को विद्यालय पुनः नियमित रूप से खुल जाएंगे। सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों और खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने अधीनस्थ सभी स्कूलों को इन आदेशों की जानकारी दें।
आदेश की प्रतिलिपि प्रमुख अधिकारियों को भी भेजी गई है, जिनमें प्रधान सचिव, निदेशक मौलिक शिक्षा, निदेशक सेकेंडरी शिक्षा, HSSPP निदेशक और एससीईआरटी के निदेशक शामिल हैं।