ऑपरेशन सिंदूर के बाद हरियाणा हाईअलर्ट पर है. आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए गुरुग्राम के स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरु कर दी है. स्वास्थ्य विभाग ने SOP मानक संचालन प्रक्रिया तैयार किया है.जिससे जिले के सरकारी और निजी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा गया है. स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक कि तरफ से आदेश जारी किए गए है.

सीएमओ डॉ. अलका सिंह ने बताया कि यह कदम कोविड-19 के दौरान की गई तैयारियों की तर्ज पर यह कदम उठाया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों को दवाइयों, ऑक्सीजन, सिलेंडर , वेंटिलेटर और अन्य उपकरणों का पर्याप्त स्टॉक सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. इसके साथ सरकारी और निजी अस्पतालों को आपात कालीन स्थिती से निपटने के लिए 25% बेड रिजर्व रखने के निर्देश दिए है.
अस्पतालों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश
स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों में प्रशिक्षित चिकित्सा कर्मियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर दिया है. इसके लिए डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ को विशेष प्रशिक्षण भी दिया जा सकता है. आपातकालीन स्थिति में मरीजों के इलाज के लिए विशेष वार्ड बनाने की योजना बनाई जा रही है. निजी अस्पतालों को लागू किए जाने वाली एसओपी का सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया है.