गुड़गांव रेलवे स्टेशन का कायाकल्प: नौ मंजिला आधुनिक भवन का निर्माण तेजी से जारी

गुड़गांव रेलवे स्टेशन के पुनर्निमाण का कार्य अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत तेजी से चल रहा है। इस परियोजना में पुराने ढांचे को तोड़कर एक नई नौ मंजिला बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है, जो लोहे के मजबूत पिलरों पर आधारित होगी। अब तक तीन मंजिलों का स्ट्रक्चर तैयार हो चुका है, और चौथी मंजिल की ओर काम प्रगति पर है।


निर्माण कार्य की प्रगति

वर्तमान में तीन मंजिलों तक बड़े-बड़े लोहे के पिलर खड़े किए जा चुके हैं, और प्रत्येक मंजिल पर तीन लेयर में निर्माण कार्य किया जा रहा है। स्टेशन अधीक्षक कक्ष को छोड़कर बाकी हिस्सों में काम जोरों पर है। अधीक्षक कक्ष के बाहर भी लोहे के पिलर लगाए जा रहे हैं। यह कक्ष सबसे अंत में तोड़ा जाएगा, क्योंकि इसमें ट्रेन संचालन से संबंधित सभी यांत्रिक उपकरण रखे हैं। इन मशीनों को दूसरी जगह शिफ्ट करने के बाद ही इस भवन को तोड़ा जाएगा, जिसमें अभी कुछ समय लगेगा।

परियोजना का विवरण
लागत: इस परियोजना पर लगभग 300 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।
समयसीमा: नया भवन तीन साल में बनकर तैयार होगा।
निर्माण कंपनी: दिल्ली की विरेंद्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी इस परियोजना को अंजाम दे रही है।
श्रमिक: 300 से अधिक श्रमिक इस प्रोजेक्ट में दिन-रात काम कर रहे हैं।

नए भवन की विशेषताएं
नौ मंजिला नई बिल्डिंग में स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला की झलक दिखाई देगी। भवन का डिजाइन आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा, जिसमें शामिल हैं:

पहली मंजिल: यात्रियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एक विशाल हाल।
छह मंजिलें: कमर्शियल उपयोग के लिए, जिसमें कैफेटेरिया जैसी सुविधाएं होंगी।
तीन मंजिलें: रेलवे के कामकाज के लिए उपयोग में लाई जाएंगी।
एयर कॉनकोर्स: 50 मीटर चौड़ा, जो स्टेशन की सुंदरता और सुविधा को बढ़ाएगा।

अमृत भारत स्टेशन योजना
26 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुड़गांव रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों का शिलान्यास किया था। यह परियोजना अमृत भारत स्टेशन योजना का हिस्सा है, जिसके तहत देश के कई रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है।

More From Author

गुरुग्राम में साइबर सिटी की चार प्रमुख सड़कों पर AI कैमरे, ओवर स्पीडिंग पर ऑनलाइन चालान

पुराने नजफगढ़ रोड के पुनर्निर्माण की तैयारी, दिल्ली कनेक्टिविटी होगी बेहतर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *