गुरुग्राम, 26 जून – नए गुरुग्राम में वर्षों से अधर में लटके सड़क निर्माण प्रोजेक्ट्स अब रफ्तार पकड़ने को तैयार हैं। भूमि अधिग्रहण और मिसिंग लिंक से संबंधित मामलों के निपटारे के बाद हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) ने अब ज़मीन को गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) को ट्रांसफर करना शुरू कर दिया है। इससे शहर के अधूरे पड़े मास्टर रोड नेटवर्क को जल्द पूरा किए जाने की उम्मीद जगी है।

GMDA की 17वीं समन्वय बैठक में बड़ा फैसला
GMDA के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्यामल मिश्रा की अध्यक्षता में बुधवार को हुई 17वीं समन्वय बैठक में इस दिशा में कई अहम निर्णय लिए गए। बैठक में HSVP की प्रशासक वैशाली सिंह, नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया, मानेसर नगर निगम के आयुक्त आयुष सिन्हा सहित कई विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
बैठक में जल आपूर्ति, जल निकासी, सीवरेज और सड़क निर्माण से जुड़ी परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। CEO मिश्रा ने सभी विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए कि बुनियादी ढांचे से जुड़ी किसी भी बाधा का समाधान प्राथमिकता पर किया जाए।
इन सेक्टरों की सड़कें बनेंगी पहले
HSVP प्रशासक वैशाली सिंह ने बताया कि GMDA द्वारा चिह्नित भूमि अधिग्रहण और मिसिंग लिंक के मामलों को सर्वोच्च प्राथमिकता पर हल किया जा रहा है। इसमें विशेष रूप से सेक्टर 71-73, 88-89 और 62-65 की मास्टर डिवाइडिंग रोड के लंबे समय से अधूरे हिस्से शामिल हैं, जो अब GMDA को सौंप दिए गए हैं।
शहर को मिलेगा बड़ा लाभ
- नए गुरुग्राम के निवासियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।
- ट्रैफिक जाम और वैकल्पिक मार्गों पर दबाव कम होगा।
- जल, सीवरेज और अन्य बुनियादी सुविधाएं भी तेज़ी से पहुंचेंगी।