गुरुग्राम में हरियाली अभियान तेज,पंचायती जमीन पर पौधारोपण, 20 लाख पेड़ लगाए गए

हरियाणा सरकार का पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम, गंावों की पंचायती जमीन पर लगाए जाएंगे लाखों पेड़.
प्रदेश के पर्यावरण एवं वन मंत्री राव नरबीर ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के चलते वैश्विक चिंता बन गया है. वन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में पंचायती जमीन पर पौधे लगाने का अभियान चलाया जाएगा.वहीं स्कूलों में 13 लाख से अधिक पौधे लगाए गए है. राव नरबीर ने स्कूल संचालकों को कहा कि आगामी वन महोत्सव में विघार्थियों को वनो के महत्व के बारे में जागरूक करें. जो पौधे लगाए गए है उनकी देखभाल भी जरूर करें. जिससे अभियान से और भी लोग जागरुक हो.


जल शक्ति अभियान के तहत ग्रामीण विभाग की मदद से पौधा रोपण किया गया है. राव नरबीर सिंह ने बताया कि अमृत सरोवरअभियान के तहत प्रदेश में लगभग 2200 से अधिक तालाबों पर पीपल, बड़ और नीम की त्रिवेणी लगाई गई है.

पेड़ पौधों की रक्षा करने की अपील

कैबिनेट मंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे वन मित्र योजना से जुड़े और प्रकृति की सुरक्षा को बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाए.2023-2024 में 3819 वृक्ष रक्षकों को 2750 रुपए प्रतिवर्ष के हिसाब से राशि खातों में भेजी गई.
प्राण वायु देवता पंशन स्कीम भी एक अच्छी योजना है. जिसके तहत 75 वर्ष से अधिक पुराने वृक्षों की सुरक्षा की जाती है तो उस व्यक्ति को 3000 रुपए वार्षिक पेंशन दी जाती है.



More From Author

गुरुग्राम में हाई अलर्ट,आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी पर रोक, जल आपूर्ति पर कड़ी निगरानी के निर्देश

‘आई-शाइन 2025 – एआई’ समिट में एआई के भविष्य पर मंथन, देश-विदेश से जुटे विशेषज्ञ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *