गुरुग्राम के मानेसर में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन व्यवस्था इन दिनों पूरी तरह से चरमरा गई है। कई इलाकों में दिनों से कूड़ा नहीं उठाया गया, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम के नए आयुक्त ने तुरंत प्रभाव से नए टेंडर जारी करने और व्यवस्था को पटरी पर लाने के निर्देश दिए हैं। निगम कमिश्नर आयुष सिन्हा ने टेंडर जारी करने के निर्देश दिए है.

कमिश्नर का सख्त रुख:
नवनियुक्त नगर निगम आयुष सिन्हा ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सफाई व्यवस्था में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने सफाई व्यवस्था को लेकर निगम अधिकारियों के साथ बैठक की कहा है कि जो भी कंपनी कूड़ा उठान का काम करेगी, उसके हर वाहन में GPS ट्रैकर लगाना अनिवार्य होगा ताकि निगरानी और जवाबदेही सुनिश्चित की जा सके। अधिकारियों से मानेसर पहाड़ी, गांव गढ़ी और आईएमटी सेक्टर- 8 के डंपिंग स्टेशनों की क्षमता और प्रोसेसिंग प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी ली.
मुख्य समस्याएं:
पुरानी एजेंसी का अनुबंध खत्म, नई व्यवस्था में देरी
जगह-जगह कूड़े के ढेर, बढ़ती बदबू और संक्रमण का खतरा
डंपिंग स्टेशन पर भी कचरे का अंबार
स्थानीय निवासियों की प्रतिक्रिया:
मानेसर के रहवासियों ने कहा कि गाड़ियों के आने का कोई निश्चित समय नहीं है और कई कॉलोनियों में सप्ताह भर से सफाई नहीं हुई। RWA प्रतिनिधियों ने नगर निगम से तत्काल समाधान की मांग की है।