बुधवार को गुरुग्राम स्थित लघु सचिवालय में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब प्रशासन को एक संदिग्ध ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें भवन परिसर में बम होने की सूचना दी गई थी। हालांकि बाद में यह सूचना मात्र एक अफवाह साबित हुई, लेकिन प्रशासन ने मामले को बेहद गंभीरता और संयम के साथ संभालते हुए उच्च स्तरीय सतर्कता का प्रदर्शन किया।

प्रशासन की त्वरित कार्रवाई और मॉक ड्रिल ने दिखाई मुस्तैदी
जैसे ही ईमेल प्राप्त हुआ, प्रशासन ने बिना देरी किए बम निरोधक दस्ते, पुलिस बल, साइबर सेल, फायर ब्रिगेड और सिविल डिफेंस की टीमों को सक्रिय कर दिया। लघु सचिवालय भवन को एहतियातन खाली करवाया गया और पूरे परिसर की गहन तलाशी ली गई। बम स्क्वाड ने आधुनिक उपकरणों की मदद से पूरे भवन की स्कैनिंग की, जिसमें कोई भी विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।
साइबर जांच जारी, भेजने वाले की पहचान की जा रही है
प्रशासन ने तुरंत साइबर सेल को जांच सौंप दी है और ईमेल भेजने वाले की पहचान के प्रयास तेज़ कर दिए गए हैं। शुरुआती जानकारी के अनुसार यह एक अफवाह फैलाने की साजिश हो सकती है, जिसे गंभीरता से लिया जा रहा है।
जनता से संयम बरतने की अपील
प्रशासन ने आम जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है। साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि ऐसे मामलों में मॉक ड्रिल और तत्परता ही किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक है।