फिर सामने आए कोरोना के मामले, स्वास्थ्य विभाग सतर्क

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से दस्तक देने लगा है। बीते तीन दिनों में दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इनमें एक महिला और एक बुजुर्ग पुरुष शामिल हैं। दोनों संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है और उनकी लगातार डॉक्टरों द्वारा निगरानी की जा रही है।


महिला मुंबई यात्रा से लौटी थी
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, संक्रमित महिला हाल ही में मुंबई की यात्रा करके लौटी थी। लौटने के बाद उसे हल्के सर्दी-जुकाम के लक्षण महसूस हुए। सतर्कता बरतते हुए उसने कोविड टेस्ट कराया, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई।
बुजुर्ग पुरुष की रिपोर्ट भी पॉजिटिव
दूसरे संक्रमित मरीज एक बुजुर्ग पुरुष हैं, जिन्हें बुखार और कमजोरी जैसे लक्षण दिखे। परीक्षण के बाद उनकी भी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम दोनों मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री और संपर्क में आए लोगों की जांच कर रही है।
स्वास्थ्य विभाग की अपील
स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और घबराने की कोई जरूरत नहीं है। साथ ही विभाग ने नागरिकों से अपील की है

  • अगर किसी को सर्दी, खांसी या बुखार जैसे लक्षण हों, तो तुरंत कोविड टेस्ट कराएं।
  • दूसरों से उचित दूरी बनाए रखें।
  • मास्क पहनें, भीड़भाड़ से बचें और साफ-सफाई का ध्यान रखें।

More From Author

गुरुग्राम लघु सचिवालय में बम की अफवाह, प्रशासन की सतर्कता से टली अफरा-तफरी

राव इंद्रजीत का हमला: “हरियाणा के पानी पर पंजाब सरकार कर रही अन्याय”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *