ग्रेटर एसपीआर रोड का इंतजार खत्म? जमीन अधिग्रहण पर आया बड़ा अपडेट

गुरुग्राम में लंबे समय से अटकी पड़ी ग्रेटर सदर्न पेरिफेरल रोड (Greater SPR Road) परियोजना अब रफ्तार पकड़ने जा रही है। पहले चरण के तहत जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया अगले चार से पांच महीनों में पूरी कर ली जाएगी, जबकि दूसरे चरण के लिए जमीन अधिग्रहण की धारा-6 का नोटिफिकेशन फरवरी 2026 तक जारी करने की तैयारी है।

यह जानकारी मंगलवार को सेक्टर-44 स्थित जीएमडीए कार्यालय में हुई उच्चस्तरीय बैठक में सामने आई। बैठक की अध्यक्षता शहरी विकास के प्रधान सलाहकार डीएस ढेसी ने की।

6 गांवों की 276 एकड़ जमीन होगी अधिग्रहित

पहले चरण में गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड को गुरुग्राम-सोहना रोड से जोड़ने के लिए 6 गांवों की करीब 276 एकड़ जमीन अधिग्रहित की जा रही है। इसमें शामिल हैं—

  • बहरामपुर – 26 एकड़
  • उल्लावास – 17 एकड़
  • कादरपुर – 77 एकड़
  • मैदावास – 50 एकड़
  • घूमसपुर – 54 एकड़
  • बादशाहपुर – 51 एकड़

नवंबर में धारा-6 का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है और तय समयसीमा में जमीन मालिकों को मुआवजा भी दे दिया जाएगा।

दूसरे चरण में 394 एकड़ जमीन का अधिग्रहण

ग्रेटर एसपीआर के दूसरे चरण के तहत करीब 394 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। अधिकारियों के मुताबिक, इसकी अधिसूचना फरवरी 2026 तक जारी कर दी जाएगी।

एसपीआर को एलिवेटेड बनाने के निर्देश

बैठक में डीएस ढेसी ने अधिकारियों को एसपीआर को एलिवेटेड रोड के रूप में विकसित करने की योजना जल्द अंतिम रूप देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि—

  • पहले चरण में एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जाए
  • दूसरे चरण में वाटिका चौक पर क्लोवरलीफ तैयार किया जाए

सड़कों के काम में देरी पर भड़के ढेसी

ढेसी ने सेक्टर-27-28 (गलेरिया रोड) और सेक्टर-28-43 (व्यापार केंद्र रोड) की सड़कों के निर्माण में हो रही देरी पर सख्त नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि ये सड़कें एक साल पहले ही बन जानी चाहिए थीं, लेकिन अब तक काम शुरू नहीं हो पाया है। संबंधित अधिकारियों को काम में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए गए।

ग्रेटर एसपीआर रोड के पूरा होने से दक्षिण गुरुग्राम में ट्रैफिक का दबाव कम होगा और फरीदाबाद, सोहना और एनएच-48 की कनेक्टिविटी बेहतर होगी।

More From Author

सोशल मीडिया पर फैलाई गई फर्जी रेप-मर्डर कहानी, जानिए कौन है गिरफ्तार नेता?

गुरुग्राम में झूठी रेप FIR का बड़ा खुलासा, एयरलाइन की केबिन क्रू गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *