भौंडसी इलाके में प्लॉट से बिजली के तार और एसी की कॉपर वायर चोरी करने वाले एक शातिर चोर को क्राइम ब्रांच सिकंदरपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राहुल (25) के रूप में हुई है, जो गुरुग्राम के धुनेला गांव का रहने वाला है।

पुलिस के अनुसार, 4 नवंबर को भौंडसी थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायतकर्ता ने बताया था कि सेंट्रल फ्लोर पार्क वैली, भौंडसी स्थित उसके प्लॉट से अज्ञात व्यक्ति बिजली के तार और एसी की कॉपर वायर चोरी कर ले गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच क्राइम ब्रांच सिकंदरपुर को सौंपी गई।
जांच के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने 16 दिसंबर को भौंडसी स्थित सीएनजी पंप के पास से आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर लिया।
नशे की आदत के कारण की चोरी
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह नशे का आदी है। नशे की जरूरत पूरी करने के लिए उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने बताया कि चोरी किया गया सामान राह चलते एक कबाड़ी को मात्र 8 हजार रुपये में बेच दिया गया था।
पहले भी दर्ज है चोरी का केस
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी राहुल के खिलाफ गुरुग्राम जिले में पहले से चोरी का एक मामला दर्ज है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 2 हजार रुपये नकद और वारदात में इस्तेमाल की गई कार भी बरामद की है।
फिलहाल पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई कर रही है। वहीं, मामले में फरार आरोपी के साथी की तलाश लगातार जारी है।
