गुरुग्राम, 16 जून 2025 – गुरुग्राम रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर उस समय हड़कंप मच गया जब यात्रियों ने दौलताबाद फ्लाईओवर की ओर एक अज्ञात व्यक्ति का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ देखा। यात्रियों ने तुरंत इसकी सूचना जीआरपी (Government Railway Police) को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस, शव कब्जे में लिया
घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। मृतक की उम्र लगभग 40 से 45 वर्ष बताई जा रही है, लेकिन अब तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। शव को पहचान के लिए मॉर्च्युरी में रखवाया गया है और पुलिस शिनाख्त की कोशिशों में जुटी हुई है।
टैटू बना पहचान की कड़ी
मृतक के दाहिने हाथ की कलाई पर अंग्रेज़ी में “RU” लिखा हुआ टैटू है, जिसे देखकर पुलिस यह अनुमान लगा रही है कि यह टैटू उसके नाम या फिर किसी करीबी का नाम हो सकता है। पुलिस टैटू के जरिए ही पहचान करने का प्रयास कर रही है।
मृतक की वेशभूषा से मिली कुछ जानकारी
मृतक ने काले रंग की गोल गले वाली बनियान पहन रखी थी, जिस पर हरा मगरमच्छ बना हुआ था। उसने नीली जींस और भूरा अंडरवियर पहना हुआ था। उसकी दाढ़ी आंशिक रूप से सफेद-काली थी, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह मध्यवय का व्यक्ति था।
बीमार पड़ने का शक, पर नहीं हुआ कुछ स्पष्ट
कुछ चश्मदीद यात्रियों का मानना है कि मृतक संभवतः कोई यात्री था, जो अचानक बीमार होकर गिर गया हो। हालांकि, मौत के पीछे के कारणों को लेकर फिलहाल कोई पुष्टि नहीं हुई है।
सीसीटीवी फुटेज और पूछताछ के ज़रिए जांच
पुलिस ने रेलवे स्टेशन के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं। साथ ही, स्टेशन पर मौजूद स्थानीय लोगों और यात्रियों से भी पूछताछ की जा रही है।