गुरुग्राम, 17 जून: भारत की लॉजिस्टिक्स क्षमताओं को एक नया आयाम देते हुए, मानेसर स्थित मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के प्लांट परिसर में निर्मित देश का सबसे बड़ा गति शक्ति मल्टी-मॉडल कार्गो टर्मिनल मंगलवार को औपचारिक रूप से चालू कर दिया गया।

इस टर्मिनल का शुभारंभ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने संयुक्त रूप से दो मालगाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर किया।
45 एकड़ में फैला, हर साल 4.5 लाख कारें भेजने की क्षमता
यह टर्मिनल 45 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है और यहां से हर साल लगभग 4.5 लाख कारें रेलवे मालगाड़ियों के माध्यम से देश के विभिन्न हिस्सों में भेजी जाएंगी।
- मानेसर और आसपास की सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा।
- डीजल की भारी बचत होगी।
- और सबसे अहम, वायु प्रदूषण में कमी आएगी।
यह परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान के अंतर्गत शुरू की गई है, जिसका उद्देश्य देश में विश्व स्तरीय लॉजिस्टिक्स नेटवर्क तैयार करना है।
रेल मंत्री का संबोधन: रेलवे में हो रहा ऐतिहासिक निवेश
समारोह को संबोधित करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि पहले रेलवे का वार्षिक बजट 24-25 हजार करोड़ रुपये हुआ करता था, जो अब ढाई लाख करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। पिछले ढाई वर्षों में 1200 से ज्यादा जनरल कोच रेलवे को मिल चुके हैं। जल्द ही देश को 100 नई मेन लाइन ईएमयू (मेमू) गाड़ियाँ मिलेंगी, जिनमें 16 से 20 कोच होंगे।
50 नई ‘नमो भारत’ पैसेंजर गाड़ियाँ भी जल्द ही भारतीय रेल नेटवर्क में शामिल होंगी।