गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र से विधायक मुकेश शर्मा ने नॉर्दन रेलवे दिल्ली डिवीजन के मंडल रेल प्रबंधक (DRM) को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के नाम एक ज्ञापन सौंपा है। इस ज्ञापन में उन्होंने गुड़गांव रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर गुरुग्राम रेलवे स्टेशन किए जाने और वंदे भारत एक्सप्रेस के विस्तार की दो महत्वपूर्ण मांगें रखीं।

स्टेशन का नाम बदलने की मांग
विधायक ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि वर्ष 2016 में केंद्र सरकार द्वारा गुड़गांव का आधिकारिक नाम गुरुग्राम कर दिया गया था, लेकिन रेलवे स्टेशन का नाम आज भी पुराना ही बना हुआ है। उन्होंने जोर देकर कहा कि स्टेशन का नाम बदलकर “गुरुग्राम रेलवे स्टेशन” किया जाना चाहिए, जिससे शहर की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और पहचानगत महत्ता को मान्यता मिले।
वंदे भारत एक्सप्रेस के विस्तार की मांग
ज्ञापन की दूसरी प्रमुख मांग थी — दिल्ली से कटरा (माता वैष्णो देवी) के बीच चल रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार गुरुग्राम तक किया जाए। विधायक मुकेश शर्मा ने सुझाव दिया कि यदि इस हाई-स्पीड ट्रेन की शुरुआत या अंतिम पड़ाव गुरुग्राम बनाया जाए, तो इससे हजारों यात्रियों को सीधा और सुविधाजनक रेल मार्ग मिलेगा, विशेषकर धार्मिक यात्राओं के लिए।
स्थानीय जनता को फायदा
इन दोनों मांगों के पीछे मुख्य उद्देश्य स्थानीय नागरिकों की सुविधा, शहर की पहचान का सम्मान और आवागमन की सुगमता बढ़ाना है। विधायक ने आशा जताई कि रेल मंत्रालय इस पर गंभीरता से विचार करेगा।