शहर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए एक और अहम कदम उठाया गया है। गुरुग्राम मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (GMDA) को सेक्टर-103 में एक नया सिटी बस डिपो बनाने के लिए सात एकड़ जमीन आवंटित कर दी गई है। इसके बदले GMDA ने नगर निगम गुरुग्राम को 40 करोड़ रुपये की राशि जमा करवाई है।

GMDA अधिकारियों के अनुसार, यह नया डिपो खासकर न्यू गुरुग्राम क्षेत्र के लाखों लोगों को सिटी बस सेवाओं का लाभ पहुंचाने में मदद करेगा। वर्तमान में शहर में केवल दो बस डिपो – सेक्टर 10 और सेक्टर 52-53 – ही संचालित हैं, जो तेजी से बढ़ती आबादी और शहर के फैलते दायरे के लिए अपर्याप्त माने जा रहे हैं।
कनेक्टिविटी को मिलेगा बूस्ट
GMDA और गुरुग्राम मेट्रोपोलिटन सिटी बस लिमिटेड (GMCBL) के संयुक्त प्रयासों से इस डिपो से कई नए रूट्स पर सिटी बस सेवाएं शुरू की जाएंगी। यह डिपो न केवल बसों की पार्किंग और मेंटेनेंस का हब बनेगा, बल्कि यहां से द्वारका एक्सप्रेसवे, IMT मानेसर, सुभाष चौक और दिल्ली से सटे इलाकों तक सीधी बस सेवाएं शुरू करने की योजना है।
इन क्षेत्रों को होगा सीधा फायदा?
यह डिपो सेक्टर 99, 102, 103, 106, 109, 110A और 111 सहित आसपास के सेक्टरों के निवासियों को सीधे तौर पर लाभ देगा। इन क्षेत्रों में सार्वजनिक परिवहन की सुविधा बेहद सीमित है। ऐसे में सिटी बस सेवाओं का विस्तार यहां के लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगा।
हो रहा है रिहायशी व कमर्शियल विकास
पिछले कुछ वर्षों में सेक्टर 102 से लेकर 115 तक के इलाके में रिहायशी और वाणिज्यिक विकास बहुत तेज़ी से हुआ है। इन क्षेत्रों में रहने वाले लोग लंबे समय से बेहतर कनेक्टिविटी की मांग कर रहे थे। नया सिटी बस डिपो इस कमी को दूर करने की दिशा में एक ठोस कदम साबित होगा।
नगर निगम अधिकारी ने कहा
नगर निगम के चीफ टाउन प्लानर संजीव मान ने जानकारी देते हुए कहा कि GMDA को बस डिपो निर्माण के लिए भूमि सौंप दी गई है और जल्द ही निर्माण कार्य की शुरुआत होगी।
