दिल्ली-जयपुर हाईवे पर शंकर चौक के पास प्रस्तावित नमो भारत ट्रेन के साइबर सिटी स्टेशन को लेकर विवाद बढ़ गया है। अब इस पर फैसला लेने के लिए हरियाणा सरकार ने एक 6 सदस्यीय हाईलेवल कमेटी बना दी है। यह कमेटी देखेगी कि अगर स्टेशन यहां बना तो ट्रैफिक पर क्या असर पड़ेगा।

क्या है मामला?
NCRTC की योजना है कि नमो भारत ट्रेन का साइबर सिटी स्टेशन एचएसआईआईडीसी की जमीन पर अंडरग्राउंड बनाया जाए। लेकिन HSIIDC ने इसका विरोध करते हुए कहा है कि शंकर चौक पहले ही ट्रैफिक से लदा है। यहां रैपिड मेट्रो का स्टेशन है, और आने वाले समय में ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो का स्टेशन भी यहीं बनना है। ऐसे में तीसरा स्टेशन ट्रैफिक को जाम के जाल में फंसा सकता है।
क्या है विकल्प?
HSIIDC का सुझाव है कि स्टेशन को थोड़ा हटाकर सिरहौल बॉर्डर के पास बनाया जाए। लेकिन NCRTC का कहना है कि ट्रैक में मोड़ ज्यादा हो जाएंगे, इसलिए ऐसा संभव नहीं।
कौन-कौन है कमेटी में?
मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी के निर्देश पर बनी कमेटी की अगुवाई अपूर्व कुमार सिंह (अतिरिक्त मुख्य सचिव, नगर एवं ग्राम नियोजन) करेंगे। साथ ही इसमें GMDA, GMRL, HSIIDC, NCRTC और गुरुग्राम डीसी शामिल हैं।
क्या होगा आगे?
कमेटी करेगी शंकर चौक का ट्रैफिक इम्पैक्ट स्टडी। यानी अगर यहां तीन-तीन स्टेशन बने, तो ट्रैफिक कितना बिगड़ेगा? इसी के आधार पर तय होगी साइबर सिटी स्टेशन की फाइनल लोकेशन।
