GURGAON REPORTER

फर्रुखनगर टोल पर बवाल! ड्राइवरों ने उठाई डबल टोल वसूली पर आवाज़

शनिवार को गुरुग्राम जिले के फर्रुखनगर टोल प्लाजा पर वाहन चालकों और टोलकर्मियों के बीच जोरदार विवाद हो गया। भारत ट्रक एवं परिवहन कल्याण संघ के बैनर तले ड्राइवरों ने डबल टोल वसूली के खिलाफ प्रदर्शन किया। मामले की सूचना मिलते ही फर्रुखनगर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया।

तीन गुना वसूला जा रहा टोल, ड्राइवरों में रोष

संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणवीर सिंह और राष्ट्रीय प्रभारी मोहित नरवत ने बताया कि पिछले एक साल से बूम बैरियर की कमी के चलते ड्राइवरों से डबल टोल वसूला जा रहा है।

  • फर्रुखनगर से एंट्री और कुंडली से एग्जिट पर ड्राइवरों से ₹945 वसूले जा रहे हैं।
  • जबकि वास्तविक शुल्क सिर्फ ₹300 होना चाहिए।
  • लेन की कमी के कारण अक्सर लंबा जाम भी लग जाता है।

अधिकारियों से संपर्क की कोशिश, कोई जवाब नहीं
वाहन चालकों का आरोप है कि वे पिछले एक साल से लगातार शिकायतें कर रहे हैं, लेकिन एचएसआईआईडीसी की तरफ से कोई समाधान नहीं निकला।

  • ड्राइवरों ने कई बार मेल और कॉल के जरिए अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की।
  • लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं मिला है।

पुलिस ने माहौल शांत कराया, सोमवार को बैठक
मामले को बिगड़ने से बचाने के लिए फर्रुखनगर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।
जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर हवा सिंह ने बताया:

“ट्रक यूनियन की ओर से टोलकर्मियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। सोमवार को मानेसर स्थित एचएसआईआईडीसी ऑफिस में यूनियन प्रतिनिधि और अधिकारियों की बैठक होगी। तब तक ड्राइवरों को समझाकर वापस भेजा गया है।”




More From Author

GURGAON REPORTER

गुरुग्राम में विदेशी का बैग गायब… आगे जो हुआ, यकीन नहीं होगा!

वॉट्सऐप से टेलीग्राम… फिर बैंक खाते खाली! गुरुग्राम में हाई-प्रोफाइल साइबर ठगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *