इस सड़क से गुज़रते हैं तो हो जाइए तैयार, बड़ा बदलाव होने जा रहा है!

गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) शहरवासियों को यातायात जाम से राहत दिलाने और बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रहा है। GMDA ने सेक्टर-78 और सेक्टर-80 को जोड़ने वाली मुख्य सड़क को चौड़ा और अत्याधुनिक बनाने के लिए विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

अगले सप्ताह इस DPR के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस सड़क को बनाने में लगभग 42 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है।

वर्तमान स्थिति:
वर्तमान में यह सड़क तीन लेन की है और कई स्थानों पर अतिक्रमण के चलते यातायात में भारी परेशानी होती है। यह मार्ग तावडू से नौरंगपुर होते हुए सीधे दिल्ली-जयपुर हाईवे को जोड़ता है। इस सड़क से प्रतिदिन लगभग 30 से 40 हजार वाहन गुजरते हैं।
यही नहीं, इस मार्ग पर मानेसर पुलिस लाइन भी स्थित है, जिससे इसका महत्व और अधिक बढ़ जाता है।

प्रस्तावित योजना:
प्रस्तावित सड़क की लंबाई 2300 मीटर और चौड़ाई 84 मीटर होगी। इसमें निम्न सुविधाएं शामिल रहेंगी:

  • मुख्य सड़क: 44 मीटर चौड़ी, जिसमें दोनों ओर तीन-तीन लेन
  • सर्विस रोड: दोनों ओर दो-दो लेन
  • फुटपाथ व बरसाती पानी के लिए नाला
  • शेष हिस्से में ग्रीन बेल्ट विकसित की जाएगी

यह ग्रीन बेल्ट न केवल क्षेत्र को हराभरा बनाएगी बल्कि सौंदर्य में भी इज़ाफा करेगी।

जीएमडीए का बयान:

जीएमडीए की प्रवक्ता नेहा शर्मा ने जानकारी दी कि, “इस सड़क की DPR के लिए अगले सप्ताह टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे। निर्माण की अनुमानित लागत तय कर ली गई है और प्रक्रिया को जल्द ही अमलीजामा पहनाया जाएगा।”

More From Author

CET ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी उड़े 20 मीटर दूर! तेज रफ्तार कार ने मारी भीषण टक्कर

1 अगस्त को गुरुग्राम में ‘सुरक्षा चक्र’ मॉक ड्रिल, जानिए क्या रहेगा खास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *