गुरुग्राम में पानी की बड़ी परियोजना फिर ठप! NHAI ने अचानक क्यों रुकवाया काम?

गुरुग्राम के सेक्टर-58 से 80 तक पानी पहुंचाने की महत्वपूर्ण परियोजना एक बार फिर अटक गई है। द्वारका एक्सप्रेसवे के नीचे GMDA की ओर से बिछाई जा रही पेयजल पाइपलाइन का काम नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने रोक दिया है। एनएचएआई का कहना है कि यह काम उनकी मंजूरी के बिना शुरू किया गया था और इससे एक्सप्रेसवे की सुरक्षा को खतरा पैदा हो सकता था।

पाइपलाइन बिछाने के दौरान दो स्थानों पर मिट्टी खिसकने की घटनाएं सामने आई थीं। ट्रैफिक लोड के बीच मिट्टी का खिसकना धंसाव एवं हादसे का जोखिम बढ़ाता है। एनएचएआई की टीम के संज्ञान में आने के बाद निर्माण तुरंत बंद करवाया गया।

दो साल से इंतज़ार में 550 करोड़ की परियोजना

GMDA सेक्टर-58 से 80 तक जल आपूर्ति के लिए लगभग 550 करोड़ रुपये का बुनियादी ढांचा पहले ही तैयार कर चुका है।

  • सेक्टर-72 में 70 करोड़ की लागत से बूस्टिंग स्टेशन बनकर तैयार
  • चंदू बुढेड़ा वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट से सेक्टर-72 तक 176 करोड़ की पाइपलाइन डाली जा चुकी

लेकिन एवीएल-36 सोसायटी के पास 350 मीटर विवादित जमीन न सुलझने के कारण पाइपलाइन कनेक्ट नहीं हो सकी है, जिससे अब तक इन सेक्टरों में सप्लाई शुरू नहीं हो पाई।

GMDA का दावा: जानकारी दी थी, अब मंजूरी का इंतज़ार

GMDA अधिकारियों ने बताया कि इस पाइपलाइन के बिना नए विकसित सेक्टरों में पानी पहुंचाना संभव नहीं है।
अधिकारी के अनुसार:
“एनएचएआई को परियोजना की जानकारी दी गई थी। अब औपचारिक मंजूरी के लिए फाइल भेज दी गई है। मंजूरी मिलते ही काम पुनः शुरू कराया जाएगा।”

अप्रैल में करीब 8 करोड़ रुपये की लागत से यह कार्य ठेके पर शुरू किया गया था।

एनएचएआई की शर्त — तकनीकी जांच के बाद ही हरी झंडी


एनएचएआई अधिकारियों का कहना है कि एक्सप्रेसवे की संरचना को किसी कीमत पर जोखिम में नहीं डाला जा सकता।
तकनीकी समिति पाइपलाइन की गहराई, सुरक्षा उपाय और डिजाइन की जांच करेगी।
रिपोर्ट मिलने के बाद ही निर्माण आगे बढ़ने की अनुमति दी जाएगी।

लाखों लोगों की उम्मीदें जुड़ी

नए सेक्टरों में रहने वाले लोग दो वर्षों से नियमित जल आपूर्ति का इंतज़ार कर रहे हैं।
इस परियोजना के अटकने से उनका धैर्य फिर परीक्षा पर है।

More From Author

अब रोबोट करेंगे सीवर की गंदगी साफ… इंसानों को मिलेगी राहत…

परीक्षा को लेकर तनाव में था छात्र, सोसाइटी की 18वीं मंजिल से कूदकर दी जान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *