गुरुग्राम की ज़मीन कितनी महंगी होगी? फैसला अब आपकी राय से!

गुरुग्राम: जिले में वर्ष 2025-26 के लिए भूमि के कलेक्टर रेट (Collector Rates) तय करने की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। इस संबंध में तहसीलवार प्रस्तावित रेट सूची को गुरुग्राम जिला प्रशासन ने अपने आधिकारिक पोर्टल gurugram.gov.in पर सार्वजनिक कर दिया है, जिससे आमजन इन रेट्स को देखकर अपनी राय या आपत्तियां दर्ज करा सकें।

क्या कहा डीसी अजय कुमार ने?
गुरुग्राम के उपायुक्त (DC) अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि “भूमि से संबंधित सभी नागरिकों को अपनी आपत्ति अथवा सुझाव देने का पूरा अवसर दिया गया है। यह प्रक्रिया पारदर्शिता और न्यायसंगत मूल्य निर्धारण सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”

31 जुलाई तक दे सकते हैं प्रतिक्रिया
भूमि धारकों और आम नागरिकों को 31 जुलाई 2025 दोपहर 1 बजे तक का समय दिया गया है। इस समयसीमा तक वे अपने सुझाव या आपत्तियां विभिन्न माध्यमों से प्रशासन तक पहुँचा सकते हैं।

कहां और कैसे दें सुझाव/आपत्तियां?
जिला राजस्व अधिकारी विजय यादव ने बताया कि नागरिक नीचे दिए गए विकल्पों के माध्यम से सुझाव या आपत्ति दर्ज करा सकते हैं:

  • संबंधित तहसील या उप-तहसील कार्यालयों में जमा कराएं
  • जिला मुख्यालय, लघु सचिवालय, दूसरी मंजिल, कक्ष संख्या 212 में आवेदन दें
  • ईमेल के जरिए भी आपत्तियां या सुझाव भेजे जा सकते हैंईमेल आईडी: drogrg@hry.nic.in

प्रशासन की अपील
प्रशासन ने सभी गुरुग्रामवासियों से अनुरोध किया है कि वे प्रस्तावित कलेक्टर रेट्स का अवलोकन अवश्य करें और यदि कोई सुधार या आपत्ति हो तो निर्धारित समयसीमा में अवश्य अवगत कराएं, ताकि जनहित को प्राथमिकता देते हुए नए दरों को अधिक वाजिब और व्यवहारिक बनाया जा सके।

More From Author

कैब में हुई थी वारदात… 6 साल बाद गुनहगारों को मिली सजा

SGT यूनिवर्सिटी में शिक्षा नीति पर मंथन,’हायर एजुकेशन लीडर्स कॉन्क्लेव-2025’में उठी नई आवाज़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *