हैक हुआ मोबाइल, खाली हुआ बैंक अकाउंट, साइबर ठगों का नया खेल!

फर्रुखनगर के गांव गंगवानी निवासी माजीद हुसैन के साथ साइबर ठगों ने बड़ी धोखाधड़ी की है। माजीद हुसैन, जो पटौदी बिजली बोर्ड में कार्यरत हैं, के HDFC बैंक खाते से करीब 4.39 लाख रुपए की ऑनलाइन रकम निकाल ली गई।

शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उनका मोबाइल अचानक हैंग हो गया और इसके बाद उनकी सभी कॉल उनके नंबर से किसी अज्ञात नंबर पर फॉरवर्ड हो गई। इसके साथ ही उनका मोबाइल बंद हो गया। इसी दौरान उनके बैंक खाते से एक के बाद एक कई ऑनलाइन लेनदेन हुए।

माजीद ने बताया कि ठगों ने उनके खाते से रकम निकालने के साथ-साथ उनकी ईमेल आईडी भी बदल दी। उनकी मूल ईमेल आईडी mazidhussain111@gmail.com
को बदलकर raza0786076@gmail.com
कर दिया गया।

माजीद की शिकायत पर थाना साइबर मानेसर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और भारतीय दंड संहिता के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस के अनुसार, धोखाधड़ी विभिन्न तिथियों पर कई लेनदेन के माध्यम से की गई, जिसमें हजारों से लेकर लाखों रुपए तक की रकम निकाली गई।

मामले की जांच ASI विजयपाल को सौंपी गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार करने के लिए साइबर विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है।

More From Author

गलत लेन में गाड़ी चलाना पड़ा महंगा, यातायात पुलिस का बड़ा एक्शन – 47 हज़ार से ज्यादा चालान

एयर इंडिया और एयरबस ने गुरुग्राम में एडवांस पायलट ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *