गुरुग्राम की एक बिल्डिंग के बेसमेंट में एक मजदूर को उल्टा लटकाकर पीटे जाने का मामला सामने आया है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेकर केस दर्ज किया और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह घटना एक महीने पुरानी बताई जा रही है, लेकिन वीडियो अब सामने आया है।

क्या है वीडियो में?
वीडियो में एक व्यक्ति को बेसमेंट की छत से लोहे की पाइप पर पैरों से बांधकर उल्टा लटकाया गया है। उसके आसपास कई लोग मौजूद हैं, जिनमें एक सुरक्षा गार्ड की वर्दी में नजर आता है। वीडियो में एक व्यक्ति हाथ में प्लास्टिक पाइप लेकर उल्टा लटकाए व्यक्ति को पीटता है। पीड़ित लगातार हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगता है, लेकिन पिटाई नहीं रुकती।
पीड़ित मजदूर कौन है?
पुलिस जांच में सामने आया है कि पीड़ित व्यक्ति राजस्थान का रहने वाला है और गुरुग्राम की निर्माण साइट पर जेसीबी ड्राइवर के रूप में काम करता था। लोगों ने उस पर बिजली के तार चोरी करने का आरोप लगाया, जिसके चलते उसे टॉर्चर किया गया।
FIR कैसे दर्ज हुई?
गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि 28 जुलाई को यह वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस तक पहुंचा। चौंकाने वाली बात यह रही कि पीड़ित की ओर से अब तक कोई शिकायत नहीं दी गई थी और न ही पुलिस के पास मामला दर्ज था। वीडियो की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेकर सेक्टर-10 थाने में एफआईआर दर्ज की।
गिरफ्तार किए गए आरोपी
पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया, जो फिलहाल गुरुग्राम के बसई एन्क्लेव क्षेत्र में रह रहे थे और निर्माणाधीन सोसाइटी में सुरक्षा से जुड़े कार्य कर रहे थे

- पुष्पेंद्र (39) – मूल निवासी भिंड, मध्य प्रदेश
- अजित सिंह (38) – मूल निवासी भिवानी, हरियाणा
- कृष्ण कुमार (19) – मूल निवासी रेवाड़ी, हरियाणा
- अमित कुमार (39) – मूल निवासी अमृतसर, पंजाब
राजनीतिक दबाव के आरोप, लेकिन कोई पुष्टि नहीं
इस मामले में मुख्य आरोपी एक बिल्डिंग कॉन्ट्रेक्टर है जो कथित तौर पर एक मंत्री का करीबी बताया जा रहा है। आरोपों के मुताबिक, पीड़ित जब पहले पुलिस के पास शिकायत लेकर गया तो दबाव में केस दर्ज नहीं किया गया।
हालांकि, पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऐसे किसी भी राजनीतिक दबाव की पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है, और इस एंगल की जांच की जा रही है।
अब तक क्या सामने आया?
घटना 10 या11 जून 2025 की रात की बताई जा रही है. पीड़ित व्यक्ति वीडियो वायरल होने के बाद भी अब तक सामने नहीं आया है, सभी आरोपी निर्माण स्थल पर सुरक्षाकर्मी के रूप में कार्यरत थे. पुलिस ने अब केस दर्ज कर लिया है और आगे की पूछताछ जारी है
पुलिस का बयान
“जैसे ही वीडियो हमारे संज्ञान में आया, हमने तुरंत कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पीड़ित व्यक्ति की तलाश की जा रही है ताकि उसका बयान लिया जा सके। मामले में हर पहलू की जांच की जाएगी।”
-संदीप कुमार, पुलिस प्रवक्ता, गुरुग्राम
