नाथूपुर गांव में एक युवक की आंख फोड़ने के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने आरोपी नवीन (उम्र 40 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। यह हमला 9 जुलाई की रात को हुआ था जब पीड़ित रॉकी अपने दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने गया था।

पार्टी में पहुंचा विवाद का कारण
पार्टी के दौरान आरोपी नवीन वहां पहुंचा और रॉकी के दोस्तों से गाली-गलौच करने लगा। रॉकी ने उसे समझाने की कोशिश की और कहा कि वह बड़ा है, इस तरह का व्यवहार पार्टी में ठीक नहीं। इसी बात पर नवीन आगबबूला हो गया।
चाकूनुमा हथियार से किया हमला
गुस्से में नवीन ने रॉकी की आंख पर घूंसा मारा और फिर अपनी जेब से एक नुकीला चाकूनुमा हथियार निकालकर उसके चेहरे और छाती पर वार किए। हमले के बाद रॉकी की एक आंख की रोशनी चली गई।
स्कूटी रोककर दी जान से मारने की धमकी
हमले के बाद जब रॉकी के दोस्त उसे स्कूटी पर अस्पताल ले जा रहे थे, तो रास्ते में नवीन ने स्कूटी को रोककर उन्हें धमकी दी – “आज तो दोस्तों ने बचा लिया, अगली बार जान से मार दूंगा।”

मेदांता से मिली पुलिस को सूचना
पुलिस को 10 जुलाई को मेदांता अस्पताल से रॉकी के भर्ती होने की जानकारी मिली थी, लेकिन डॉक्टरों ने उसे बयान देने के लिए अनफिट बताया। 12 जुलाई को पुलिस ने दोबारा जाकर रॉकी का बयान दर्ज किया।
नाथूपुर चौक से हुआ आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी नवीन को तोताराम चौक के पास से दबोच लिया। पूछताछ में पता चला कि नवीन गांव में एक जिम चलाता है और उस पर पहले से लड़ाई-झगड़ा, अवैध वसूली और जुआ खेलने के केस दर्ज हैं।
आरोपी की निशानदेही पर बरामद हुआ हथियार
पुलिस ने नवीन की निशानदेही पर हमले में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है। आरोपी को एक दिन के रिमांड पर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
