यातायात पुलिस ने गुरुग्राम में जाम की समस्या को कम करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। एनएच-48 पर एंबियंस मॉल के सामने की सड़क की मरम्मत पूरी कर ली गई है। इस पहल से अब शंकर चौक की ओर जाने वाले वाहन चालक दो लेन का उपयोग कर सकेंगे, जिससे यातायात जाम में कमी आएगी।

पुलिस उपायुक्त (यातायात) डॉ. राजेश मोहन के निर्देश पर यातायात निरीक्षक लोकेश ने डीएलएफ अधिकारियों के सहयोग से इस मरम्मत कार्य को अंजाम दिया।
यातायात निरीक्षक लोकेश ने जानकारी दी कि शंकर चौक पर अक्सर लगने वाले जाम की समस्या को दूर करने के लिए कई चरणों में कार्य किया जा रहा है। यातायात पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आने वाले समय में संबंधित विभागों के सहयोग से और भी बदलाव किए जाएंगे, ताकि वाहन चालकों को जाम से राहत मिल सके।
उम्मीद जताई जा रही है कि इस पहल से शंकर चौक क्षेत्र में रोजाना लगने वाले लंबे जाम से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
