गुड़गांव की ट्रैफिक समस्या को सुलझाने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और विधायक मुकेश शर्मा की बैठक में तीन बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू करने के निर्देश दिए गए—दो नई सड़कों और एम्बिएंस मॉल के पास एलिवेटेड रोड का प्रस्ताव शामिल।

दिल्ली में हुई एक अहम बैठक में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और गुड़गांव के विधायक मुकेश शर्मा ने शहर की ट्रैफिक और सड़कों की बदहाल स्थिति पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में शर्मा ने तीन प्रमुख प्रोजेक्ट्स का प्रस्ताव रखा, जिन पर गडकरी ने संबंधित अधिकारियों को तुरंत काम शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
तीन प्रमुख प्रस्ताव
- गुरुग्राम बस स्टैंड–CRPF चौक–कामधेनु गोशाला–द्वारका एक्सप्रेसवे तक नई सड़क
इससे सेक्टर-4, 5, अशोक विहार और पालम विहार समेत आसपास के इलाकों को तेज़ और जाम-फ्री कनेक्शन मिलेगा। - राजीव चौक–बाबा प्रकाशपुरी चौक–पुरानी रेलवे रोड–सिग्नेचर टावर तक नई सड़क
यह रूट बाजारों और मुख्य चौराहों को जोड़ेगा, जिससे शहर के भीतर ट्रैफिक प्रेशर कम होगा। - एम्बिएंस मॉल के पास एलिवेटेड रोड
दिल्ली से गुरुग्राम और गुरुग्राम से दिल्ली आने-जाने वालों के लिए यहां रोज़ लगने वाले भारी जाम से राहत देने के लिए एलिवेटेड रोड का प्रस्ताव रखा गया।
क्या बोले विधायक मुकेश शर्मा?
“मैंने गुड़गांव की ट्रैफिक समस्या के समाधान के लिए तीनों मांगें रखीं और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने तुरंत ही अधिकारियों को इन पर काम शुरू करने के निर्देश दे दिए हैं।”
