NH-48 और DLF में अचानक हुई यह पहल, ड्राइवरों के लिए क्या मतलब रखती है?

गुरुग्राम में सड़क हादसों को रोकने और सुरक्षा बढ़ाने के लिए गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने NH-48 और DLF क्षेत्रों में 25 क्रैश टायर बैरिकेड्स लगाए गए हैं। यह कदम पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ. राजेश मोहन के निर्देश पर लिया गया।

यातायात निरीक्षक महाबीर और निरीक्षिका इंदू बाला के सहयोग से ये बैरिकेड्स उन सेंसिटिव स्थानों पर लगाए गए हैं जहां रात या धुंध के समय कम दृश्यता के कारण दुर्घटनाओं का खतरा अधिक रहता है। प्रमुख स्थलों में इफको चौक, सिग्नेचर टावर एटलस एफओबी, लेमन ट्री कट रेड लाइट, हुड्डा सिटी सेंटर के पास, क्राउन प्लाजा और सेक्टर-44 शामिल हैं।

इन बैरिकेड्स में रिफ्लेक्टिव सामग्री का इस्तेमाल किया गया है, जिससे वाहन चालक इन्हें दूर से देख सकें और समय रहते रुक सकें। ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि सड़क सुरक्षा के लिए इस तरह के उपाय भविष्य में लगातार जारी रहेंगे।

गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस की यह पहल वाहन चालकों की सुरक्षा और जागरूकता दोनों बढ़ाने का प्रयास है।

More From Author

मेट्रो के पहले पिलर की खुदाई शुरू—जनवरी में क्या दिखेगा बड़ा बदलाव?

यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी… इस इलाके में बन रहा है हाई-टेक बस डिपो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *