गुरुग्राम शहर में साइबर ठगों ने एक ही दिन में दो लोगों को लाखों रुपये का चूना लगा दिया। पहला मामला ज्योति पार्क निवासी हर्ष हषीजा का है, जिनसे स्टॉक मार्केट में निवेश के नाम पर ₹4 लाख 30 हजार रुपये की ठगी की गई।

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि जनवरी में एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को स्टॉक मार्केट निवेशक बताया और हर महीने 10% लाभ का लालच देकर निवेश कराने की पेशकश की। फरवरी में हर्ष ने कई किस्तों में ₹4.30 लाख निवेश कर दिए। ठगों ने मई में रकम लौटाने का वादा किया, लेकिन बाद में अकाउंट लॉक होने और ₹35 लाख के नुकसान का बहाना बनाकर पैसे नहीं लौटाए। धोखाधड़ी का अहसास होने पर हर्ष ने साइबर थाना वेस्ट में केस दर्ज कराया।
दूसरा मामला राजेंद्र पार्क के धनवापुर निवासी रमेश कुमार का है। उनका बैंक खाता इंडियन बैंक में है। खाते की जांच के दौरान उन्हें पता चला कि ₹3 लाख 74 हजार रुपये उनके खाते से सात बार में निकाले गए हैं। रमेश का कहना है कि उन्हें न तो कोई कॉल आया और न ही उन्होंने किसी को OTP साझा किया। मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अपील
साइबर थाना पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अज्ञात लिंक, कॉल या निवेश योजना के झांसे में न आएं और संदिग्ध गतिविधि दिखते ही तुरंत नजदीकी साइबर थाने में शिकायत करें।
