सोशल मीडिया पर चल रहे फ्री घी के लालच का शिकार होकर एक व्यक्ति को ₹92 हज़ार का चूना लग गया। साइबर ठगों ने फेसबुक पर चल रहे एक विज्ञापन के जरिए व्यक्ति से क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स हासिल कर मोटी रकम उड़ा ली। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना पश्चिम पुलिस ने बुधवार को मामला दर्ज कर लिया है।

क्या है मामला
गुरुग्राम के हरि नगर निवासी मुनेश कुमार ने साइबर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बीते दिनों फेसबुक चला रहे थे। इस दौरान उन्हें “फ्री में देसी घी” पाने का एक विज्ञापन दिखाई दिया।
विज्ञापन पर क्लिक करने के बाद उनसे क्रेडिट कार्ड और बैंक खाते की जानकारी मांगी गई। फिर एक लिंक के जरिए उनसे ₹10 भेजने के लिए कहा गया।
कैसे हुई ठगी
जैसे ही मुनेश ने ₹10 का ट्रांजैक्शन किया, उनके क्रेडिट कार्ड से अचानक ₹92 हज़ार कटने का मैसेज आया। धोखाधड़ी का एहसास होते ही उन्होंने तुरंत बैंक में कॉल कर अपना क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करवा दिया।
पुलिस की कार्रवाई
मुनेश की शिकायत पर साइबर थाना पश्चिम पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस लोगों को भी सतर्क कर रही है कि सोशल मीडिया पर फ्री ऑफर्स या गिफ्ट्स के नाम पर चल रहे लिंक पर भरोसा न करें।
पुलिस की अपील
- किसी भी अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें
- अपने बैंक और क्रेडिट कार्ड की जानकारी साझा न करें
- किसी संदिग्ध लेन-देन पर तुरंत बैंक और साइबर हेल्पलाइन 1930 पर संपर्क करें
