गुरुग्राम शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए नगर निगम और गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने संयुक्त रूप से एक बड़ा अभियान शुरू किया है। इसके लिए पांच विशेष प्रवर्तन टीमों का गठन किया गया है, जो 30 सितंबर तक पूरे शहर में कार्रवाई करेंगी।

पिछले तीन दिनों में इन टीमों ने चर्च गेट, गुरुद्वारा रोड, सुभाष चौक, कैंडोर 47, सेक्टर 4-7 रोड और निरवाना कंट्री में प्रमुख अभियान चलाया। इसके अलावा सेक्टर 23 मार्केट, धनवापुर रोड और सेक्टर 4 मार्केट में भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।
एक किलोमीटर में सौ से ज्यादा अवैध ढांचे हटे
धनवापुर–सूर्या विहार रोड के करीब एक किलोमीटर लंबे हिस्से पर अभियान चलाकर लगभग सौ दुकानों के सामने बने अवैध शेड, रैंप और बिना अनुमति के लगाए गए विज्ञापन बोर्ड हटाए गए।
नशे और अवैध शराब से जुड़े ठेले भी हटाए
कार्रवाई के दौरान क्षेत्र में मौजूद अवैध शराब आपूर्ति और नशे से जुड़ी गतिविधियों में लिप्त ठेलों को भी हटाया गया। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र का माहौल सुधरेगा।
अन्य इलाकों में भी कार्रवाई
टीमें सेक्टर 5 चौक–कृष्णा चौक, मेफील्ड गार्डन (सेक्टर 50) और बस स्टैंड क्षेत्र में भी सक्रिय रहीं। वहीं ज्योति पार्क रोड और भोंडसी–सोहना रोड पर फुटपाथों से अतिक्रमण हटाने और लोगों को स्वयं सफाई करने के लिए सार्वजनिक घोषणाएं की गईं।
“सार्वजनिक स्थान सभी के लिए” – डीटीपी
डीटीपी आरएस बाठ ने कहा कि सार्वजनिक स्थान सभी के लिए सुलभ और अतिक्रमण मुक्त होने चाहिए। 30 सितंबर तक चलने वाले इस विशेष अभियान में प्रतिदिन तीन प्रवर्तन कार्रवाई पूरे गुरुग्राम में अलग-अलग टीमों द्वारा की जाएगी।
