गुरुग्राम शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के उद्देश्य से नगर निगम गुरुग्राम ने सोमवार को कई क्षेत्रों में व्यापक अभियान चलाया। स्ट्रीट वेंडिंग मैनेजमेंट टीम ने शहर के प्रमुख स्थानों—सेक्टर-32, सेक्टर-38, सोहना रोड, सुभाष चौक, डीएलएफ फेज-3 (यू ब्लॉक), सेक्टर-18, सिरहोल सहित आसपास के इलाकों में कार्रवाई करते हुए अवैध ढांचे हटाए।

अभियान के दौरान टीम ने सड़क और फुटपाथ पर बने रेहड़ी-पटरी, खोखे, ढाबे, टीनशेड व अस्थायी टपरी जैसे ढांचों को हटाया। कई जगहों से अतिक्रमण करने वालों का सामान भी जब्त किया गया।
अधिकारियों ने मौके पर ही चेतावनी देते हुए कहा कि दोबारा अतिक्रमण करने पर सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
नगर निगम का कहना है कि सड़कों और फुटपाथों पर अवैध कब्जे के चलते यातायात बाधित होता है और पैदल यात्रियों की सुरक्षा पर भी असर पड़ता है।
निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए निगम रोजाना अभियान चला रहा है। उन्होंने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सभी मिलकर गुरुग्राम को स्वच्छ, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने में योगदान दें।
नगर निगम का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि शहर में सुचारू यातायात और सार्वजनिक स्थानों का बेहतर उपयोग सुनिश्चित किया जा सके।
