GRAP-3 लागू होते ही तेज हुई कार्रवाई… 199 लोगों पर चला भारी जुर्माने का डंडा

गुरुग्राम शहर में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए GRAP-3 लागू होने के बाद नगर निगम की टीमें लगातार कार्रवाई कर रही हैं। 12 नवंबर से अब तक 199 लोगों पर चालान काटे गए हैं और उन पर कुल 27,51,500 रुपये जुर्माना लगाया गया है।
जुर्माने में शामिल हैं—

  • कूड़ा और कोयला जलाने पर 10 चालान
  • बंदी के बावजूद निर्माण करने पर 64 चालान
  • अवैध रूप से मलबा फेंकने पर 12 चालान
  • कचरा फैलाने पर 113 चालान

अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में कार्रवाई और सख्त होगी। रात में शहर की सफाई के लिए 18 मशीनें लगाई गई हैं।

धूल रोकने के लिए छिड़काव

नियमों के अनुसार सड़कों पर धूल न उड़े, इसके लिए शोधित पानी का छिड़काव हो रहा है। निगम की टीमें निर्माण साइटों, कचरा फेंकने वाली जगहों और बाजारों में लगातार निगरानी कर रही हैं।

“कचरा न जलाएं, निर्माण सामग्री ढकी रखें”

नगर निगम कमिश्नर प्रदीप दहिया ने कहा कि निगम शहर को साफ और प्रदूषण-मुक्त बनाने के लिए पूरी मेहनत कर रहा है। सभी टीमें लगातार फील्ड में मौजूद हैं और GRAP के नियमों का पालन सख्ती से कराया जा रहा है।
उन्होंने लोगों से अपील की—

  • कचरा न जलाएं
  • निर्माण सामग्री खुली न छोड़ें
  • कचरा केवल तय जगह पर ही डालें

कमिश्नर ने कहा कि सभी मिलकर चलेंगे तो गुरुग्राम और भी साफ और प्रदूषण-मुक्त बन सकता है।









More From Author

ट्रैफिक नियमों की उड़ रही धज्जियां—चालान 18 लाख पार, सड़क हादसे थमने का नाम नहीं

NCR में बढ़ता अपराध… और गुरुग्राम में अचानक जुटी चार राज्यों की पुलिस, बड़ा प्लान तैयार!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *