गुरुग्राम की इन सड़कों पर होने वाला है कुछ बड़ा,जानिए कहां-कहां?

गुरुग्राम को हराभरा और अधिक पर्यावरण अनुकूल बनाने की दिशा में गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) ने एक बड़ी पहल शुरू की है। शहर की प्रमुख सेक्टर सड़कों पर लगभग 17.72 किलोमीटर लंबाई में ग्रीन बेल्ट और सेंट्रल वर्ज विकसित किए जाएंगे। इस योजना पर 1.39 करोड़ रुपये की लागत से काम शुरू हो चुका है।

GMDA की यह योजना न केवल पौधारोपण तक सीमित है, बल्कि इसमें ग्रीन एरिया की सफाई, सिंचाई और रखरखाव भी शामिल होगा, ताकि हरियाली स्थायी रूप से बनी रहे।

इन सड़कों पर विकसित होगी ग्रीन बेल्ट:

  • सेक्टर 31/40 – 2100 मीटर
  • सेक्टर 49/50 – 2160 मीटर
  • सेक्टर 45/52 – 2120 मीटर
  • सेक्टर 46/51 – 2130 मीटर
  • सेक्टर 47/50 (मेफील्ड गार्डन से RPS स्कूल रेड लाइट तक)
  • सेक्टर 47/49 (सोहना रोड से RPS स्कूल रेड लाइट तक – 2600 मीटर)
  • मेफील्ड गार्डन से तिगरा गांव रोड – 2690 मीटर
  • सेक्टर 51/52/57 Y पॉइंट से सेक्टर 50 T पॉइंट तक – 2120 मीटर

साझेदारी से बढ़ेगी हरियाली
GMDA इस योजना में NGO, कॉर्पोरेट संस्थाओं और निजी कॉलोनाइज़र्स को भी शामिल कर रहा है। इस संयुक्त प्रयास के तहत शहर के अन्य खुले क्षेत्रों में भी पौधारोपण किया जाएगा।
यह योजना न केवल सौंदर्य बढ़ाएगी, बल्कि वायु प्रदूषण कम करने और पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में भी सहायक होगी।

More From Author

भाई को कुछ हुआ है, ये सुनते ही दौड़ा… और फिर चली गोली…

15 अगस्त से पहले कर लें ये काम, वरना छूट जाएगा 50% अनुदान का सुनहरा मौका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *