कचरा और अतिक्रमण से जूझ रही ग्रीन बेल्ट… कब बदलेगी तस्वीर!

गुरुग्राम शहर की ग्रीन बेल्ट अब कचरे के ढेर और अवैध कब्जों से मुक्त होने जा रही है। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने तय किया है कि साइबर सिटी की सभी ग्रीन बेल्ट को फेंसिंग से सुरक्षित किया जाएगा। इसके लिए वेल्डेड जाल से बनी मजबूत फेंसिंग लगाने का टेंडर जारी हो चुका है।

छह महीने में बदल जाएगी तस्वीर
अधिकारियों के मुताबिक 18 अगस्त को टेंडर खोला जाएगा। चयनित एजेंसी को छह महीने के भीतर काम पूरा करना होगा। खास बात यह है कि जिस एजेंसी को ठेका मिलेगा, उसे एक साल तक रखरखाव भी करना होगा।

किन सेक्टरों में होगी फेंसिंग?
फेंसिंग का काम मुख्य रूप से जोन-3 और जोन-4 की ग्रीन बेल्ट में होगा। इसमें सेक्टर-44, 43, 52-52ए, 56-57, 52ए-56 और 53-56ए शामिल हैं। यहां पर तीन से पांच फुट ऊंची फेंसिंग लगाई जाएगी ताकि कोई भी आसानी से अतिक्रमण न कर सके।

ग्रीन बेल्ट में बन रहे थे ढाबे और नर्सरी
शहर के कई इलाकों में ग्रीन बेल्ट पर कब्जा करके नर्सरी और ढाबे खोल दिए गए थे। इतना ही नहीं, यहां पॉलिथीन और मलबे का ढेर भी लगाया जाने लगा था। कई जगहों पर तो लोग अवैध ढाबों में बैठकर नशा करते पाए गए। इससे हरियाली लगातार खतरे में थी।

फेंसिंग से मिलेंगे ये फायदे
• ग्रीन बेल्ट को अतिक्रमण से मिलेगी सुरक्षा
• पौधों और हरियाली को होगा संरक्षण
• शहर की खूबसूरती और बढ़ेगी
• कचरा और मलबा फेंकने की समस्या रुकेगी

जीएमडीए का मानना है कि इस पहल से न केवल हरियाली को नया जीवन मिलेगा बल्कि शहर भी अधिक स्वच्छ और सुरक्षित बनेगा।

More From Author

गुरुग्राम वालों को मिलेगा जाम से छुटकारा… या इंतजार और बढ़ेगा?

gurgaon reporter

15 दिन से बंद पानी सप्लाई… बलदेव नगर के लोगों का सब्र आखिर कब तक?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *