हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हाल ही में गुरुग्राम में हुई भारी बारिश और जलभराव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम हरियाणा का एक तेज़ी से विकसित हो रहा शहर है और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरा उतारने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। अधिकारियों की टीम इस दिशा में पूरी मेहनत कर रही है।

हालांकि मुख्यमंत्री ने यह भी माना कि जब कभी घनी और लगातार बारिश होती है, तो शहर में जलभराव जैसी समस्याएं सामने आ जाती हैं। उन्होंने इस मुद्दे को केवल गुरुग्राम तक सीमित न रखते हुए अंतरराष्ट्रीय संदर्भ दिया।
सीएम सैनी ने कहा:
“अमेरिका दुनिया का नंबर वन देश है। लेकिन जब वहां कैलिफोर्निया में भारी बारिश होती है, तो बहाव इतना तेज़ होता है कि घर तक बह जाते हैं। फिर भी विकास रुकता नहीं है। गुरुग्राम को भी हम इसी सोच के साथ आगे ले जा रहे हैं।”
सीएम ने यह बयान तब दिया जब पंचकूला में ग्रुप डी के पास युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटने के बाद प्रेस वार्ता की।
सीएम का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब हाल ही में हुई मूसलाधार बारिश के कारण गुरुग्राम के कई इलाकों में पानी भर गया था। सड़कों पर घंटों तक जाम लगा रहा और ऑफिस जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
