ओल्ड दिल्ली रोड पर बुधवार सुबह उस समय हंगामा मच गया जब डीटीपी इन्फोर्समेंट आरएस बाठ की अगुवाई में टीम सेक्टर-12 के पास अवैध झुग्गियों को हटाने पहुंची। स्थानीय लोगों ने कार्रवाई का जमकर विरोध किया, जिससे क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बन गया।
प्रशासन बनाम स्थानीय लोग: सड़क पर उतरे झुग्गीवासी
झुग्गियों में रहने वाले लोगों ने टीम की कार्रवाई को रोकते हुए सड़क पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे वर्षों से इसी इलाके में रह रहे हैं और उनके पास कहीं और जाने की जगह नहीं है। उनका आरोप था कि प्रशासन गरीबों को उजाड़ रहा है जबकि बड़े-बड़े कब्जों पर कोई कार्रवाई नहीं होती।
कांग्रेस नेताओं की एंट्री से बढ़ा सियासी पारा
मामला बढ़ता देख कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज डावर समेत कई पार्टी नेता मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि “भाजपा नेताओं के अवैध कब्जों पर तो प्रशासन चुप रहता है, लेकिन जब गरीबों की बस्तियां हटाई जाती हैं, तो पूरी मशीनरी सक्रिय हो जाती है।”
कांग्रेस नेताओं ने भी झुग्गीवासियों के साथ धरने पर बैठकर विरोध जताया।
डीटीपी आरएस बाठ बोले – कानून के तहत हो रही कार्रवाई
डीटीपी आरएस बाठ ने कहा कि यह कार्रवाई पूरी तरह कानूनी प्रक्रिया के तहत की जा रही है। उनके अनुसार, सेक्टर 12 के पास ओल्ड दिल्ली रोड पर बनी झुग्गियां एचएसवीपी (हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण) की भूमि पर अवैध रूप से बनी थीं।
उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य शहर को अवैध कब्जों से मुक्त करना है ताकि गुरुग्राम की सड़कों और सार्वजनिक स्थानों की सुंदरता और सुरक्षा बनी रहे।”
तनाव के बीच बुलाई गई भारी पुलिस फोर्स
स्थिति बिगड़ते देख प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिस बल और फायर ब्रिगेड की टीमों को मौके पर बुलाया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन कई जगहों पर झड़प जैसी स्थिति बन गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, महिलाओं को घरों से बाहर निकालने के दौरान भी तनाव देखने को मिला।
