खेड़की दौला थाना क्षेत्र के अंतर्गत कांकरौला गांव में एक अज्ञात व्यक्ति का शव नाले में मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने नाले में शव को तैरते हुए देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया।

जांच के दौरान मृतक के गले पर गहरे तेजधार हथियार के निशान मिले, जिससे साफ है कि युवक की हत्या की गई है। पुलिस का अनुमान है कि हत्या के बाद सबूत मिटाने व पहचान छिपाने के उद्देश्य से शव को नाले में फेंका गया।
48-72 घंटे पुराना बताया गया शव
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शव पूरी तरह सूज चुका था और उससे तेज दुर्गंध आ रही थी। जेब से कोई पहचान-पत्र नहीं मिला। पुलिस ने बताया कि शव कम से कम दो से तीन दिन पुराना लग रहा है। पोस्टमॉर्टम के लिए शव भेज दिया गया है।
करीब से किए गए वार, जान-पहचान का शक
पुलिस का मानना है कि हत्या बेहद नजदीक से और एक ही वार में की गई है, जिसके चलते यह आशंका है कि मृतक और आरोपी एक-दूसरे को जानते थे। हत्या के बाद शव को रात में नाले में फेंका गया ताकि कई दिनों तक इसका पता न चले।
शिनाख्त के प्रयास जारी
खेड़की दौला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कृष्ण के अनुसार, मृतक की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। क्षेत्र के सभी थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट चेक की जा रही है। आसपास के गांवों व बस्तियों में फोटो दिखाकर पहचान का प्रयास किया जा रहा है।
पुलिस टीम नाले के दोनों किनारों की भी तलाशी ले रही है ताकि कहीं संघर्ष के निशान या खून के सबूत मिल सकें। साथ ही आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।
बाहर का मजदूर होने की आशंका
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में बाहर से आने वाले मजदूर आपसी रंजिश में कई बार एक-दूसरे को नुकसान पहुंचाते हैं। कुछ लोगों ने संभावना जताई है कि मृतक बाहरी मजदूर हो सकता है जिसकी किसी से दुश्मनी रही हो।
पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
