गुरुग्रामवासियों को फिर मिलेगा नाइट शो का तोहफा?

गुरुग्राम के सेक्टर-29 स्थित लेजर वैली पार्क एक बार फिर रोशनी और संगीत से जगमगाने वाला है। लंबे समय से बंद पड़ा म्यूजिकल लेजर लाइट और साउंड सिस्टम जल्द दोबारा शुरू किया जाएगा। 16 जुलाई को मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली कष्ट निवारण समिति की बैठक में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया जाएगा। बैठक में कुल 18 शिकायतों की सुनवाई की जाएगी।

25 एकड़ में फैला है आकर्षक लेजर वैली पार्क
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) द्वारा विकसित लेजर वैली पार्क अब गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (GMDA) के अधीन है। पहले यहां लेजर शो और म्यूजिकल फाउंटेन का आयोजन होता था, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण यह लंबे समय से बंद था।

अब GMDA इसे थ्री-डी प्रोजेक्शन, वाटर स्क्रीन इफेक्ट, लेजर और साउंड शो के साथ पूरी तरह से नया रूप दे रहा है। यह कार्य अगस्त 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा।

शिकायतकर्ता रविंद्र कुमार ने उठाया था मुद्दा
रविंद्र कुमार जैन ने कष्ट निवारण समिति में शिकायत दी थी कि पार्क का लेजर फाउंटेन काम नहीं कर रहा, जिससे लोगों को निराशा हो रही है। इस पर पिछली बैठक में मुख्यमंत्री ने GMDA और विधायक मुकेश शर्मा से रिपोर्ट मांगी थी, जो अब 16 जुलाई की बैठक में पेश की जाएगी।

कष्ट निवारण समिति में होंगे कुल 18 मामलों की सुनवाई
बैठक में केवल लेजर पार्क ही नहीं, बल्कि अन्य अहम जनसमस्याओं पर भी सुनवाई होगी, जिनमें शामिल हैं:

  • जीएमडीए से संबंधित लेजर पार्क का मामला
  • नगर निगम गुरुग्राम से नक्शा पास न होने की शिकायत
  • पटौदी क्षेत्र में रास्ता विवाद
  • सड़कों की मरम्मत व निर्माण संबंधित शिकायतें
  • पुलिस, खनन, बिजली निगम, डीटीपी, लोक निर्माण विभाग और मानेसर व जटौली की नगर निकायों से जुड़ी समस्याएं.

सभी विभागों ने अपनी रिपोर्ट और दस्तावेज तैयार कर लिए हैं।

More From Author

खाद-बीज बेचने का लाइसेंस चाहिए? 10वीं पास युवाओं के लिए बड़ी खबर!

बारिश ने खोली निगम की पोल… अब मेनहोल को लेकर मच गई हलचल!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *