शहर में लगातार बढ़ रहे अतिक्रमण और जाम से परेशान लोगों को जल्द राहत मिल सकती है। नगर निगम गुरुग्राम (एमसीजी) ने शहर की प्रमुख सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए लोहे की ग्रिल लगाने की योजना को अंतिम रूप दे दिया है।

एमसीजी की हाल ही में हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में पता चला कि शहर की 11 मुख्य सड़कें अवैध कब्जों और अवैध पार्किंग के कारण रोज़ जाम में फंसी रहती हैं। सबसे चिंताजनक बात यह है कि बार-बार अभियान चलने के बाद भी रेहड़ी-फड़ी और अवैध पार्किंग फिर से सड़क और फुटपाथ पर कब्जा कर लेती है।
इन इलाकों में सबसे ज्यादा अतिक्रमण
पश्चिमी गुरुग्राम के कई व्यस्त इलाके अतिक्रमण का हॉटस्पॉट बन चुके हैं—
- सदर बाजार
- सेक्टर-14 मार्केट
- न्यू कॉलोनी
- राजेंद्र पार्क
- रेजंगला चौक से कृष्ण चौक तक
- डूंडाहेड़ा बॉर्डर से हनुमान चौक
- अग्रसेन चौक, महावीर चौक, बस स्टैंड इलाका
- न्यू कॉलोनी रेड लाइट से चर्च रोड
- सेक्टर-4/7 चौक से चिंतपूर्णी मंदिर
- सदर बाजार मस्जिद चौक से शिव मूर्ति, होते हुए राज नगर मोड़
- खांडसा चौक और मोहम्मदपुर
इन इलाकों में पीक टाइम पर हालात बेहद खराब रहते हैं और जाम कई-कई किलोमीटर तक लग जाता है।
बार-बार कार्रवाई बेअसर, अब स्थायी समाधान की तैयारी
एमसीजी अब सड़कों और फुटपाथों के किनारे मजबूत ग्रिल लगाएगा, ताकि कोई भी दुकानदार या वाहन मालिक दोबारा सड़क पर कब्जा न कर सके।
निगम का मानना है कि ग्रिल लगाने के बाद अतिक्रमण पूरी तरह रोका जा सकेगा और ट्रैफिक सुचारू रहेगा।
एमसीजी का बयान
नगर निगम गुरुग्राम के चीफ इंजीनियर विजय ढाका ने बताया—
“अतिक्रमण वाली सड़कों के किनारे ग्रिल लगाने की योजना तैयार है। इससे लगातार लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिलेगी।”
एमसीजी जल्द ही चिन्हित सड़कों पर पहला चरण शुरू करेगा।
