गुरुग्राम में बृहस्पतिवार को मिड डे मील सप्लाई के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई, जब कढ़ी के कंटेनर में चूहा मिलने से हड़कंप मच गया। इस घटना के सामने आते ही प्रशासन ने तुरंत सख्त कदम उठाते हुए करीब 460 स्कूलों में मिड डे मील का वितरण रोक दिया। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

खेड़कीदौला स्कूल में हुआ खुलासा
पूरा मामला उस समय सामने आया जब सप्लाई टीम सरकारी स्कूल खेड़कीदौला में मिड डे मील पहुंचाने पहुंची। जैसे ही खाने के कंटेनर खोले गए, उनमें चूहा पाया गया। गनीमत रही कि भोजन बच्चों तक नहीं पहुंच पाया और समय रहते सप्लाई रोक दी गई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
377 प्राथमिक और 77 उच्च प्राथमिक स्कूल प्रभावित
मिड डे मील की यह सप्लाई इस्कॉन संस्था द्वारा की जा रही थी। संस्था के माध्यम से:
- कक्षा 1 से 8 तक के 377 स्कूलों
- कक्षा 6 से 8 तक के 77 स्कूलों
के विद्यार्थियों को भोजन उपलब्ध कराया जाता था। सप्लाई अचानक बंद होने से कई स्कूलों में बच्चे भूखे रह गए, जिससे बच्चों के चेहरों पर मायूसी साफ नजर आई।
पहले भी मिल चुकी हैं शिकायतें
जानकारी के अनुसार, इस्कॉन द्वारा सप्लाई किए जा रहे मिड डे मील को लेकर पहले भी कई बार शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं। इसके बावजूद गुणवत्ता और स्वच्छता में गंभीर लापरवाही सामने आना प्रशासनिक निगरानी पर भी सवाल खड़े करता है।
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी का सख्त आदेश
घटना की सूचना मिलते ही जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने जिले के सभी स्कूलों में मिड डे मील परोसने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने के निर्देश जारी किए। साथ ही पूरे मामले की विस्तृत जांच के आदेश भी दिए गए हैं।
जांच के बाद होगी कार्रवाई
प्रशासन का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद संबंधित संस्था और जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बच्चों की सेहत से किसी भी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
