गुरुग्राम जिला पुलिस ने मोबाइल चोरी के एक मामले का पर्दाफाश करते हुए 19 वर्षीय आरोपी विकास उर्फ सन्नू को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी गुरुग्राम के सेक्टर-12 स्थित झुग्गी में रहता है। पुलिस ने उसके पास से तीन चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

बस स्टैंड से गायब हुआ मोबाइल और नकदी
मामला गुरुग्राम बस स्टैंड का है। एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका मोबाइल फोन और एक हजार रुपये नकद चोरी हो गए। थाना सेक्टर-14 पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की और सुराग मिलते ही आरोपी को धर दबोचा।
आरोपी के खिलाफ पहले भी केस
पुलिस जांच में सामने आया कि पकड़ा गया आरोपी विकास पहले भी लड़ाई-झगड़े के एक मामले में संलिप्त रह चुका है और उसके खिलाफ थाना सेक्टर-14 में पहले से एक केस दर्ज है।
फरार साथी की तलाश तेज
इस चोरी में शामिल एक अन्य आरोपी अभी फरार है। पुलिस की टीमें उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि फरार आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
थाना सेक्टर-14 पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और चोरी के पूरे गैंग का पर्दाफाश करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
