द्वारका एक्सप्रेसवे के पास बनेगा हाई-टेक ISBT, यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं…

गुरुग्राम जिला प्रशासन ने शहर की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को मजबूती देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। डीसी अजय कुमार ने गुरुवार को द्वारका एक्सप्रेसवे के साथ लगते सीही गांव में प्रस्तावित इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आईएसबीटी) की जमीन का निरीक्षण किया। इस दौरान जीएम रोडवेज भारत भूषण गोगिया, एसडीएम दर्शन यादव, एचएसआईआईडीसी एवं राजस्व विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।

करीब 15 एकड़ भूमि पर बनने वाला यह अत्याधुनिक आईएसबीटी दिल्ली के कश्मीरी गेट बस अड्डे की तर्ज पर तैयार किया जाएगा। परियोजना पूरी होने के बाद गुरुग्राम को बेहतर बस कनेक्टिविटी मिलेगी और शहर में यातायात दबाव कम होने की उम्मीद है।

पुराने बस स्टैंड पर बढ़ा दबाव

डीसी ने निरीक्षण के दौरान कहा कि वर्तमान बस स्टैंड शहर के मध्य स्थित होने के कारण वहां बसों की भारी आवाजाही से जाम की स्थिति बन जाती है। साथ ही यात्रियों और कर्मचारियों को सीमित स्थान व सुविधाओं के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम की बढ़ती आबादी को देखते हुए अब एक बड़े, सुव्यवस्थित और आधुनिक आईएसबीटी की आवश्यकता है।

सुविधाजनक लोकेशन, NCR तक आसान पहुंच

डीसी ने बताया कि प्रस्तावित स्थान रणनीतिक रूप से बेहद उपयुक्त है, क्योंकि यह—

  • द्वारका एक्सप्रेसवे
  • साउदर्न पेरिफेरल रोड (SPR)
  • दिल्ली–गुरुग्राम राष्ट्रीय राजमार्ग
  • रेलवे स्टेशन
  • प्रस्तावित ग्लोबल सिटी

के बिल्कुल निकट है। इससे यात्रियों को शहर के विभिन्न हिस्सों और एनसीआर के अन्य क्षेत्रों तक आसानी से सफर करने में सुविधा होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराने के लिए सभी औपचारिकताएं समय पर पूरी कराई जाएं।

मौजूदा बस अड्डे का भी निरीक्षण

इसके अलावा डीसी अजय कुमार ने शहर के वर्तमान बस अड्डे का दौरा कर वहां की सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने रोडवेज विभाग को बस स्टैंड पर साफ-सफाई, पेयजल, बिजली व्यवस्था, सुरक्षा और वेटिंग हॉल की व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश दिए।



More From Author

गुरुग्राम की सड़कें बनी धूल का दरिया… आखिर कब लगेगा इस पर ब्रेक?

अब रोबोट करेंगे सीवर की गंदगी साफ… इंसानों को मिलेगी राहत…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *