हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने राज्य के सभी गांवों को रोडवेज बस सेवा से जोड़ने के लिए बड़ा फैसला लिया है। अब गुरुग्राम जिले के 50 से अधिक गांवों को सीधे रोडवेज बसों की सुविधा मिलेगी। यह फैसला खासकर उन ग्रामीण इलाकों के लिए राहत लेकर आया है, जहां अब तक सरकारी बसें नहीं पहुंच रही थीं।

हर गांव में सुबह-शाम पहुंचेगी रोडवेज बस
परिवहन मंत्री के निर्देश के अनुसार, अब रोडवेज विभाग गांव-गांव में सुबह और शाम एक-एक बस का संचालन करेगा। इससे लोगों को अब दूसरे गांव जाकर बस पकड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों को मिलेगा लाभ
इस योजना से सबसे अधिक लाभ ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों, कामकाजी लोगों और बुजुर्गों को होगा। स्कूल-कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों को अब शहर तक पहुंचने में दिक्कत नहीं होगी।
सोहना, फर्रुखनगर और पटौदी क्षेत्र के गांव होंगे शामिल
गुरुग्राम जिले के जिन गांवों को इस योजना से लाभ मिलेगा, उनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं:
- सोहना क्षेत्र: 20 से अधिक गांव
- फर्रुखनगर क्षेत्र: लगभग 15 गांव
- पटौदी क्षेत्र: 15 छोटे गांव
200 से अधिक बसें, 100 से अधिक रूट
फिलहाल गुरुग्राम रोडवेज डिपो से 200 से अधिक रोडवेज बसें 100 से ज्यादा रूटों पर संचालित हो रही हैं। अब रोडवेज विभाग गांवों में भी सेवा शुरू करने की दिशा में काम कर रहा ह
सर्वे के बाद तय होगा नया रूट
परिवहन मंत्री के आदेश के बाद, रोडवेज विभाग ने विस्तृत रूट सर्वे शुरू कर दिया है। जिन गांवों में अभी तक बस सेवा नहीं है, उन्हें चिन्हित किया जा रहा है। सर्वे पूरा होने के बाद जल्द ही समय सारणी और संचालन तिथि घोषित की जाएगी।
