गुरुग्राम के सेक्टर-59 स्थित गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर गुरुवार सुबह एक चलती प्राइवेट बस में अचानक आग लग गई। आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राहत की बात यह रही कि बस में केवल ड्राइवर और कंडक्टर ही मौजूद थे। दोनों ने समय रहते बस से कूदकर अपनी जान बचा ली, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
बताया जा रहा है कि कंपनी की यह बस (HR 63 F 5139) स्टाफ को ड्रॉप करने के लिए पार्किंग से निकली थी। बस के इंजन से अचानक धुआं निकलना शुरू हुआ और कुछ ही सेकंड में लपटें उठने लगीं। कंडक्टर ने चीखकर ड्राइवर को आगाह किया तो दोनों तुरंत बस से कूद गए।
फायर ब्रिगेड ने काबू में की आग
ड्राइवर ने घटना की जानकारी तुरंत फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही सेक्टर-29 फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ियाँ मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। हालांकि तब तक आग ने बस को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया था। लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बस पुरानी थी और वायरिंग में खराबी होने की संभावना है।
तनाव में आए स्थानीय लोग, फिर लगा जाम
जैसे ही आग लगी, आसपास मौजूद लोग मौके पर एकत्र हो गए। ट्रैफिक पुलिस ने सुरक्षा के चलते कुछ समय के लिए रोड ब्लॉक कर दिया, जिससे इलाके में जाम की स्थिति बन गई।
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि कंपनी की कई बसें खराब हालत में चलती हैं और समय पर मेंटेनेंस नहीं किया जाता, जिसकी वजह से ऐसी घटनाएँ अब आम हो चुकी हैं।
फायर अधिकारी का बयान
फायर अधिकारी जय नारायण ने बताया—
“टीम के मौके पर पहुंचने तक आग पूरी बस में फैल चुकी थी। हालांकि किसी की जान नहीं गई, यह राहत की बात है।”
अगर बस में स्टाफ मौजूद होता तो स्थिति काफी भयावह हो सकती थी।
