गुरुग्राम में बिजली संकट से जल्द मिलेगी राहत। सेक्टर-99ए में हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम (HVPN) द्वारा बनाया जा रहा 220/33 केवीए क्षमता का नया बिजलीघर इस साल दिसंबर तक बनकर तैयार हो जाएगा। इस बिजलीघर से गुरुग्राम के पांच प्रमुख सेक्टरों-99, 99ए, 102, 103 और 104 में रहने वाली हजारों परिवारों को स्थायी बिजली आपूर्ति मिल सकेगी।

फिलहाल इन क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति सेक्टर-107 के बिजलीघर से की जा रही है, जिसकी क्षमता पर लोड बढ़ गया है। पिछले दिनों द्वारका एक्सप्रेसवे की 18 से अधिक सोसाइटियों में रात 3 बजे अघोषित बिजली कटौती हुई थी, जिससे लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।
निर्माण में हुई थी देरी, अब तय समयसीमा 31 दिसंबर
यह बिजलीघर पहले 31 जुलाई तक पूरा होना था, लेकिन नवंबर 2024 में NGT (राष्ट्रीय हरित अधिकरण) के आदेशों के उल्लंघन पर हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने निर्माण कार्य को रोकते हुए इसे सील कर दिया था। आरोप था कि प्रतिबंध के बावजूद निर्माण जारी था।
इसके चलते निर्माण एजेंसी पर 16 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। बाद में सील हटाई गई और निर्माण कार्य फिर से शुरू किया गया। अब HVPN ने निर्माण की नई डेडलाइन 31 दिसंबर 2025 तय की है और एजेंसी को उसी अनुसार कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
इन सोसाइटियों को होगा सीधा लाभ
इस बिजलीघर से खासतौर पर उन सोसाइटियों को राहत मिलेगी जो अफॉर्डेबल हाउसिंग स्कीम के तहत विकसित हैं, जैसे कि
- सनसिटी एवेन्यू
- ROF आलियास
- सिग्नेचर सोलेरा
बिजलीघर चालू होने के बाद, सेक्टर-107 के बिजली लोड को सेक्टर-99ए के नए स्टेशन पर शिफ्ट कर दिया जाएगा, जिससे लोड संतुलन बेहतर होगा और अघोषित कटौती से निजात मिलेगी।
बीके राघव, अधीक्षण अभियंता, HVPN ने कहा: “निर्माण कार्य अंतिम चरण में है, और तय समय में इसे पूरा किया जाएगा। इससे आसपास के सेक्टरों की बिजली आपूर्ति में स्थायित्व आएगा।”
