शहर में लगातार बढ़ रही आवारा पशुओं की समस्या को लेकर नगर निगम गुरुग्राम (MCG) ने बड़ा कदम उठाया है। अब गुरुग्राम के नागरिक आवारा गाय, कुत्ते और बंदरों से जुड़ी किसी भी समस्या की शिकायत सीधे पशु हेल्पलाइन नंबर 98213-95178 पर कर सकते हैं। शिकायत मिलते ही मौके पर टीम भेजकर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

नगर निगम के संयुक्त आयुक्त (SBM) डॉ. प्रीतपाल सिंह ने बताया कि शहर के कई व्यस्त इलाकों में आवारा पशुओं की मौजूदगी से ट्रैफिक जाम, सड़क हादसों का खतरा, कूड़ा फैलने की समस्या और लोगों में असुरक्षा का माहौल बन रहा है। इन सभी गंभीर समस्याओं को देखते हुए नगर निगम ने अब एक विशेष कंट्रोल और रिस्पॉन्स सिस्टम लागू किया है।
शिकायत के बाद तुरंत पहुंचेगी नगर निगम की टीम
नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, जैसे ही हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज की जाएगी, नगर निगम की रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंचकर पशु को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करेगी या उसे नियंत्रित करेगी। इसके साथ ही स्थिति के अनुसार जरूरी अन्य कदम भी उठाए जाएंगे, ताकि आम लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो।
नोडल अधिकारी नियुक्त, जवाबदेही तय
इस पूरी व्यवस्था की देखरेख के लिए नगर निगम ने जूनियर इंजीनियर हरिओम को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। वे इस अभियान की लगातार निगरानी करेंगे और शिकायतों के त्वरित समाधान को सुनिश्चित करेंगे। उनसे सीधे 94684-84840 नंबर पर भी संपर्क किया जा सकता है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं, सीधे प्रशासन को सूचना दें
नगर निगम ने गुरुग्राम के लोगों से साफ अपील की है कि आवारा पशुओं से जुड़ी किसी भी समस्या की वीडियो या फोटो सोशल मीडिया पर डालने के बजाय सीधे हेल्पलाइन या कंट्रोल रूम को दें, ताकि तुरंत कार्रवाई संभव हो सके।
नगर निगम का कहना है कि जनता के सहयोग से ही आवारा पशुओं की समस्या पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सकता है और गुरुग्राम को सुरक्षित शहर बनाया जा सकता है।
