गुरुग्राम के सेक्टर-108 स्थित लग्जरी सोसाइटी शोभा सिटी में शुक्रवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दिल्ली के डीपीएस स्कूल में पढ़ने वाले 18 वर्षीय छात्र ने 18वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।

जानकारी के मुताबिक, छात्र अपने परिवार के साथ 10वीं मंजिल पर रहता था। सुबह वह अपनी मां के पास बैठा उनके पैर दबा रहा था। इसी दौरान वह अचानक फ्लैट से बाहर निकल गया और कुछ देर बाद 18वीं मंजिल पर पहुंचकर नीचे छलांग लगा दी।
ग्राउंड फ्लोर पर सिर के बल गिरने से छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। सिक्योरिटी गार्ड ने जब युवक को खून से लथपथ पड़ा देखा तो तुरंत परिवार और पुलिस को सूचना दी। परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस की जांच में पता चला है कि मृतक युवक का नाम आर्यन सहवाग है। उसके पिता भारतीय सेना से रिटायर हैं। परिवार के अनुसार आर्यन ने प्री-बोर्ड परीक्षा में एक पेपर मिस कर दिया था और इसी बात को लेकर पिछले कुछ दिनों से तनाव में चल रहा था।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस परिजनों और सोसाइटी के स्टाफ से पूछताछ कर रही है ताकि घटना के पीछे की सही वजह सामने आ सके।
सोसाइटी में इस हादसे के बाद मातम का माहौल है।
