गुरुग्राम में ट्रैफिक सिस्टम खतरे में! 68 सिग्नलों की चाबियां चोरी, जाम की साजिश?

गुरुग्राम शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित करने वाले सिग्नल सिस्टम की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। सेक्टर-40 इलाके में ट्रैफिक सिग्नलों के UPS बैटरी और इन्वर्टर कंट्रोल बॉक्स की चाबियां चोरी हो गई हैं। यह चाबियां ट्रैफिक कंट्रोल के लिए बेहद अहम मानी जाती हैं। मामले में मेंटेनेंस कंपनी के प्रतिनिधि ने सेक्टर-40 थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है।

मेंटेनेंस के दौरान हुई चोरी

ट्रैफिक सिग्नलों के संचालन और रखरखाव की जिम्मेदारी संभाल रही कंपनी Omnyx Electronysis के प्रतिनिधि राहुल चंदेलिया ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 13 दिसंबर को सेक्टर-40 टी-पॉइंट पर ट्रैफिक सिग्नल लाइटें खराब थीं। मेंटेनेंस के दौरान उन्होंने ट्रैफिक लाइट के पास चाबियों का बॉक्स रखा था, जिसमें कुल 68 अलग-अलग लोकेशन की चाबियां मौजूद थीं।

इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने जानबूझकर और आपराधिक मंशा से चाबियों का बॉक्स चोरी कर लिया। बाद में आसपास और साइट पर काफी तलाश की गई, लेकिन चाबियों का कोई सुराग नहीं मिला।

आपराधिक साजिश की आशंका

राहुल चंदेलिया ने आशंका जताई है कि यह मामला साधारण लापरवाही या गुमशुदगी का नहीं, बल्कि सुनियोजित अपराध हो सकता है। चोरी की गई चाबियों से ट्रैफिक सिग्नलों के कंट्रोल बॉक्स तक सीधा एक्सेस मिल सकता है, जिससे सिस्टम में छेड़छाड़ कर जाम जैसी स्थिति पैदा की जा सकती है।

ट्रैफिक सिग्नल का बैकअप सिस्टम असुरक्षित

हालांकि अभी तक UPS बैटरियां या इन्वर्टर चोरी नहीं हुए हैं, लेकिन चाबियां गायब होने से ट्रैफिक सिग्नलों का बैकअप सिस्टम पूरी तरह असुरक्षित हो गया है। चोर किसी भी समय बॉक्स खोलकर बैटरियां या इन्वर्टर चुरा सकते हैं, जिससे बिजली फेल होने पर सिग्नल बंद हो सकते हैं।

इससे शहर में भारी ट्रैफिक जाम, सड़क दुर्घटनाएं और एम्बुलेंस व फायर ब्रिगेड जैसी आपात सेवाओं के फंसने का खतरा बढ़ सकता है। कंपनी ने इसे Essential Public Utility Service से जुड़ा गंभीर मामला बताया है।

पुलिस से कार्रवाई की मांग

मेंटेनेंस कंपनी ने पुलिस से मांग की है कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चोरी और सार्वजनिक संपत्ति को खतरे में डालने की धाराओं के तहत सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने, गश्त बढ़ाने और ट्रैफिक सिग्नल साइट्स की सुरक्षा मजबूत करने की अपील की गई है। इस घटना की जानकारी ट्रैफिक पुलिस को भी दे दी गई है।

पुलिस जांच में जुटी

सेक्टर-40 थाना प्रभारी ललित ने बताया कि संभव है चाबियां रास्ते में कहीं गिर गई हों, लेकिन कंपनी के प्रतिनिधि की शिकायत पर चोरी की एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

More From Author

Spinny के डेटा लीक का खुलासा: कर्मचारी और उसका दोस्त गिरफ्तार

डेढ़ साल बाद हिली फाइलें, क्या अब हटेगा बंधवाड़ी से कूड़े का पहाड़?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *