गुरुग्राम पुलिस ने ट्रैवल पैकेज और एयर टिकट बुकिंग के नाम पर चल रही एक बड़े स्तर की ठगी का भंडाफोड़ किया है। महीनों से फरार चल रहा आरोपी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी पर आरोप है कि उसने अपनी बेटियों के साथ मिलकर एक फर्जी ट्रैवल कंपनी बनाई और उसके जरिए बुकिंग कराने वाले लोगों से लाखों रुपये की ठगी की।

एयर टिकट व टूर पैकेज के नाम पर खेला गया धोखाधड़ी का खेल
सेक्टर-53 थाने में एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने कंपनी के माध्यम से एयर टिकट और एक सप्ताह का टूर पैकेज बुक कराया था। भुगतान के बाद न टिकट मिला, न पैकेज की कोई व्यवस्था की गई और न ही रकम वापस लौटाई गई। शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू की।
62 वर्षीय संदीप गिरफ्तार—बेटियों के साथ मिलकर रचा था पूरा प्लान
लगभग पांच महीने की जांच के बाद पुलिस ने इस धोखाधड़ी के मास्टरमाइंड 62 वर्षीय संदीप को गिरफ्तार किया। शुरुआती पूछताछ में खुलासा हुआ कि संदीप ने अपनी बेटियों के साथ मिलकर एक नकली कंपनी रजिस्टर्ड करवाई थी, जिसके नाम पर ग्राहक आसानी से भरोसा कर लेते थे।
पांच दर्जन से ज्यादा लोग बने शिकार, 8 लाख की ठगी की पुष्टि
जांच आगे बढ़ी तो पुलिस के सामने कई अन्य पीड़ित भी सामने आए। अब तक करीब 60 से अधिक लोगों की पहचान की जा चुकी है, जिनसे लगभग 8 लाख रुपये की ठगी की पुष्टि हुई है। पुलिस को अंदेशा है कि असली रकम इससे कहीं ज्यादा हो सकती है।
तकनीकी जांच जारी—और भी खुलासों की उम्मीद
आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस डिजिटल और वित्तीय रिकॉर्ड की जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी पहचान संभव है।
