लंबे समय से चली आ रही मांग पर मुहर, सरकार ने जारी की अधिसूचना | मोहम्मदपुर झाड़सा के लिए भी उठी नाम परिवर्तन की मांग

हरियाणा सरकार ने गुरुवार को एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए गुरुग्राम जिले के दो गांवों के नाम आधिकारिक रूप से बदल दिए हैं। गुड़गांव गांव को अब गुरुग्राम और मोहम्मदहेड़ी गांव को ब्रह्मपुरी के नाम से जाना जाएगा। इस फैसले की अधिसूचना राज्य सरकार द्वारा बुधवार को जारी कर दी गई।
गुरुग्राम नाम का महाभारत से संबंध
गौरतलब है कि वर्ष 2016 में शहर का नाम बदलकर पहले ही ‘गुरुग्राम’ किया जा चुका था, लेकिन इसके मूल गांव “गुड़गांव” का नाम अब तक अपरिवर्तित था। यह वही ऐतिहासिक स्थान है, जहां की मान्यता है कि महाभारत काल में गुरु द्रोणाचार्य ने पांडवों और कौरवों को शिक्षा दी थी। स्थानीय निवासियों और सामाजिक संगठनों की लंबे समय से मांग थी कि गांव का नाम भी उसी सांस्कृतिक पहचान को दर्शाए।
मोहम्मदहेड़ी बना ब्रह्मपुरी – सांस्कृतिक पहचान की वापसी
मोहम्मदहेड़ी गांव का नाम बदलकर अब ब्रह्मपुरी कर दिया गया है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि वर्षों से ग्रामीण इस नाम को बदलने की मांग कर रहे थे, क्योंकि “मोहम्मदहेड़ी” नाम इस्लामिक प्रतीत होता था और गांव की प्राचीन सांस्कृतिक विरासत को ठीक से नहीं दर्शाता था। उनका कहना है कि ब्रह्मपुरी नाम गांव की असली पहचान के ज्यादा करीब है।
अब मोहम्मदपुर झाड़सा गांव के नाम परिवर्तन की उठी मांग
इन दो गांवों के नाम बदले जाने के साथ ही अब मोहम्मदपुर झाड़सा गांव के नाम को लेकर भी मांग जोर पकड़ने लगी है। ग्रामीण कई बार इस विषय में प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं। स्थानीय लोगों का मानना है कि गांव का नाम उसकी परंपरा और पहचान के अनुरूप होना चाहिए।
