शहर में पानी का संकट! कौन-कौन से इलाके होंगे सबसे ज्यादा प्रभावित?

गुरुग्राम निवासियों के लिए बड़ी खबर है। शहर के करीब 46 इलाकों में अगले दो दिनों तक पेयजल संकट रहने की संभावना है। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) ने नागरिकों से अपील की है कि वे पानी का सावधानीपूर्वक और सीमित उपयोग करें।

क्यों रुकेगी पानी की सप्लाई?
GMDA के अनुसार, बसई गांव फ्लाईओवर के पास पेयजल की मुख्य पाइपलाइन में नई लाइन जोड़ने और मरम्मत कार्य किया जाएगा।
यह काम 3 दिसंबर को सुबह 11 बजे शुरू होकर 5 दिसंबर को सुबह 11 बजे तक, यानी पूरे 48 घंटे चलेगा।

इस दौरान चंदू-बुढ़ेड़ा बूस्टिंग स्टेशन से निकलने वाली 1600 एमएम क्षमता की पाइपलाइन को बंद रखा जाएगा, जिससे सेक्टर-51 स्थित बूस्टिंग स्टेशन में भी सप्लाई बंद रहेगी।

इन क्षेत्रों में रहेगी पानी की कमी
सेक्टर-51 बूस्टिंग स्टेशन से सप्लाई मिलने वाले कई सेक्टरों और गांवों को दो दिनों तक पानी नहीं मिलेगा। प्रभावित क्षेत्रों में शामिल हैं—

  • सेक्टर 37 से लेकर सेक्टर 42 से 74 तक के अधिकांश सेक्टर
  • गांव बादशाहपुर
  • गांव खांडसा

GMDA ने क्या कहा?
GMDA के कार्यकारी अभियंता अभिनव वर्मा ने बताया कि मरम्मत कार्य के चलते शहर के बड़े हिस्से में पानी की सप्लाई प्रभावित होगी।
उन्होंने कहा—

“निवासियों से अनुरोध है कि वे इस अवधि में पीने के पानी का बचावपूर्ण उपयोग करें और स्टोरेज की व्यवस्था पहले से कर लें।”


More From Author

यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी… इस इलाके में बन रहा है हाई-टेक बस डिपो

सरकारी और निजी बिल्डिंग्स पर कसा शिकंजा… हर सिस्टम होगा चेक!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *