गुरुग्राम। ग्वालपहाड़ी क्षेत्र और इसके आसपास के सेक्टरों के लिए राहत की खबर है। जल्द ही यहां के निवासियों को नहरी पेयजल की सुविधा मिलने वाली है। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने इस उद्देश्य के लिए नई पाइपलाइन बिछाने के टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

3.15 करोड़ की लागत, 7.66 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन
इस परियोजना पर लगभग 3.15 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसके तहत कुल 7.66 किलोमीटर लंबाई की पाइपलाइन बिछाई जाएगी। जीएमडीए ने कार्य को नौ महीने की निर्धारित अवधि में पूरा करने का लक्ष्य रखा है।
ग्वालपहाड़ी में निर्माणाधीन बूस्टिंग स्टेशन को जोड़ने के लिए नई जलापूर्ति लाइन बिछाई जाएगी। इसके तहत तीन अलग-अलग व्यास की डक्टाइल आयरन (डीआई) पाइपों का एक मजबूत वितरण नेटवर्क तैयार किया जाएगा, जिसके जरिए ग्वालपहाड़ी और आस-पास के सेक्टरों में नहरी पेयजल की आपूर्ति की जाएगी।
मास्टर जल आपूर्ति नेटवर्क से जुड़ाव
वर्तमान में जीएमडीए का मास्टर जल आपूर्ति नेटवर्क सेक्टर 58-59 तक बिछाया जा चुका है। यहीं से ग्वालपहाड़ी बूस्टिंग स्टेशन की इनलेट लाइन जोड़ी जाएगी। इसके अलावा यहां तक पेयजल की आपूर्ति सेक्टर 72 बूस्टिंग स्टेशन से होगी, जिसे चंदू बुढेड़ा जल शोधन संयंत्र (डब्ल्यूटीपी) से शुद्ध जल प्राप्त होता है।
जीएमडीए का निर्देश
जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्यामल मिश्रा ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि इस कार्य को निर्धारित समयसीमा के भीतर ही पूरा किया जाए, ताकि जल्द से जल्द क्षेत्रवासियों को स्वच्छ और पर्याप्त नहरी पेयजल उपलब्ध कराया जा सके।
